बांसवाड़ा। जनजाति बहुल संभाग मुख्यालय स्थित सुभाष नगर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इस्कान केंद्र पर श्रद्धालुओं में कृष्ण सत्संग और भक्ति रसों की गूंज समधूर सत्संग की सरिता इन दिनों शहर की गलियों में सुनाई दे रही है ।
इधर जहा एक और रविवारीय कार्यक्रम में विशेष पूजा अर्चना और उत्सव पर्व त्यौहार धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया जाता हैं वही प्रतिदिन पालकी का नगर भ्रमण किया जाता हैं ।
उल्लेखनीय है कि कोई भी सनातनी अपने निवास पर प्रभु की पालकी यात्रा अनुष्ठान करवा सकता है।