शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ‘विक्रम गौरव सम्मान’

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति
अगर पृथ्वी ग्रह को बचाना है तो हर व्यक्ति को कम से कम 100 पेड़ लगाना है
राजस्थान सरकार करेगी एक अनूठी पहल पेड़ लगाने की: मदन दिलावर
संस्कार और संस्कृति के गौरवशाली पृष्ठो को समेटे हुए है आलोक संस्थान: मदन दिलावर
उदयपुर, 22 जून। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति एवं आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में आलोक सेवा होस्पीटल की एम्बुलेंस का लोकार्पण एवं अ.भा. नववर्ष समारोह समिति द्वारा विक्रम गौरव सम्मान आलोक संस्थान के  व्यास सभागार में राजस्थान के  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर थे। अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने की।
समारोह में अ.भा. नववर्ष समारोह समिति के  राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप कुमावत नेे  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पगड़ी पहनाकर तथा विक्रम गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया तथा संस्थान के प्रशासक मनोज कुमावत, तकनीकी निदेशक निश्चय कुमावत, एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर प्रतीक कुमावत, प्राचार्य शशांक टांक, ललित गोस्वामी, नारायण  चौबीसा, वीरेन्द्र पालीवाल ने शोल, नारियल भेंट किया।
इस अवसर पर डाॅ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि नववर्ष समारोह समिति 12 लोगों को विक्रम गौरव सम्मान देगी उसमें यह तीसरा सम्मान है जिसे एक भव्य समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को प्रदान किया गया। इस अवसर पर रामायण प्रदर्षनी का भी मदन दिलावर ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर  शिक्षा मंत्री मदन दिलवार ने सम्बोधित करते हुए  लोगों से आह्वान किया कि जिस प्रकार आलोक संस्थान बच्चों को संस्कार दे रहा है वैसे संस्कार सभी अभिभावक अपने बच्चों को दें।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए हमें संकल्पबद्ध होना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे।
कार्यक्रम के विषिट अतिथि चुन्नीलाल गरासिया (सांसद राज्यसभा), मन्नालाल रावत (सांसद उदयपुर लोकसभा), फूलसिंह मीणा (विधायक, उदयपुर ग्रामीण),  ताराचन्द जैन (विधायक, उदयपुर शहर), सहित रवीन्द्र श्रीमाली, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान,  कृष्णकांत कुमावत, कमलेन्द्र सिंह पंवार, RSCERT की निदेशक कविता पाठक, कांता कुमावत, विद्या कुमावत सहित विभिन्न संगठनों, संस्थाओं के पदाधिकारी  उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!