उदयपुर, 22 जून 2024 — राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड और उदय ओपन रोवर क्रू भुवाणा स्थानीय संघ बड़गांव के संयुक्त तत्वावधान में 36वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सनातन मंदिर, शक्ति नगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताराचंद जैन, विधायक, थे, जिन्होंने शिविर का उद्घाटन किया और अपने संबोधन में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
शिविर में विभिन्न समुदायों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया। इस अवसर पर भारत स्काउट संगठन के प्रमुख सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं। रोवर लीडर सुरेश कुमार प्रजापत ने शिविर का संचालन किया, जबकि सहायक सचिव डालचंद सुथार, देवीलाल गमेती, रोवर वीरेंद्र सिंह चुंडावत, मंगल सिंह, और पुष्पराज सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
शिविर के दौरान कुल 48 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए उपयोग किया जाएगा। विधायक ताराचंद जैन ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया और उनके इस निस्वार्थ योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा दान है और यह मानवता की सेवा का सबसे उत्तम उदाहरण है।”
इस आयोजन के बारे में जानकारी क्रू के पूर्व अध्यक्ष दीपलाल मेनारिया और सीनियर रोवर मुकेश कुमावत ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के रक्तदान शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैले।
शिविर का समापन सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया, और भविष्य में इस प्रकार के और भी शिविर आयोजित करने की योजना बनाई गई।