उदयपुर। लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत मंगलवार से शहर के पटेल सर्किल स्थित भाजपा कार्यालय पर सुबह 10 से 11 बजे तक नियमित उपस्थित रह जनसुनवाई करेंगे।
सांसद डॉ. रावत ने बताया कि उदयपुर में रहते हुए वे नियमित रूप से इस दौरान पार्टी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र का आमजन इस अवधि में अपनी समस्या व सुझाव उनके समक्ष रख सकेगा। उन्होंने आश्वस्त किया है कि परिवेदनाओं पर आमजन की परेशानियों के निस्तारण के प्रयास तेजी से किए जाएंगे। संबंधित विभाग कार्यालयों से नियमानुसार तय अवधि में जन समस्याओं के निराकरण और विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा।
उन्होंने लोकसभा क्षेत्रवासियों को इस जनसुनवाई का लाभ उठाने का आह्वान भी किया है।
