रविदास जयंती पर फलीचड़ा में किया समारोह का आयोजन

फतहनगर। ग्राम पंचायत फलीचड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती शनिवार को हर्षोल्लास से मनाई गई।

सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर गुरु रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि बालकों में संस्कार लाने है तो हमें सभी महान पुरुषों की जयंती,पुण्य तिथियों को विद्यालय में मनाना चाहिए। महापुरूषों के बताए हुए मार्ग पर चलकर सभी विद्यार्थी संस्कारवान बन सके। उन्होने बताया कि गुरू रविदास ने रूढ़िवादिता एवं समाज में फेली कुरीतियों,भेदभाव आदि को मिटाने का प्रयास किया। इस अवसर पर उदयलाल सालवी,देवीलाल जाट,फतेहलाल यादव,लीला खटीक,जोली कुमारी चैधरी,काजल श्रीमाली, रक्षा कुमारी, लहरीलाल जाट, राहुल नूवाल, सुनील अटू,कालू सिंह,राजेश कुमार सालवी आदि उपस्थित थे।

फोटोः3 संलग्न

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!