मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को करेंगे रवाना
उदयपुर मुख्यालय पर चेतक सर्कल स्थित पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
उदयपुर, 23 फरवरी। मोबाइल वेटनरी इकाइयों का राज्य स्तरीय लोकार्पण समारोह शनिवार सुबह 11 बजे हरिशचंद्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओटीएस) में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में होगा। विशिष्ट अतिथि पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य विभाग राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शर्मा सुबह 11 बजे केंद्र प्रवर्तित योजना ईवीएचडी-एमवीयू (1962- मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा) के तहत मोबाइल वेटरिनरी इकाईयों की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम चेतक सर्कल स्थित पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान परिसर में स्थानीय सांसद, विधायकगण, जिला कलक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में होगा।
पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से राज्य में 536 मोबाइल वेटरिनरी इकाईयों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में पशुपालकों की मांग के आधार पर उनके पशुओं को घर पर ही चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अलावा समस्त जिला मुख्यालयों पर भी समानान्तर रूप से मोबाइल वेटरिनरी इकाईयों का लोकार्पण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय समारोह में मोबाइल वेटरिनरी इकाईयों की गाड़ियों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। समस्त वाहन शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः शिविर स्थल पर पहुंचेंगे और शिविर स्थल पर मोबाइल स्टाफ द्वारा पशु चिकित्सा का कार्य किया जाएगा। जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग को आयोजन के जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिले में नजूल सम्पत्ति पट्टा आवंटन कार्यवाही की
मॉनिटरिंग के लिए एडीएम प्रशासन नोडल अधिकारी नियुक्त
उदयपुर, 23 फरवरी। राज्य सरकार की नजूल सम्पत्तियों का नजूल पट्टा पोर्टल के माध्यम से निस्तारण प्रारम्भ करने का कार्य 100 दिवस की कार्ययोजना में शामिल किया गया है।
इस संबंध में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिले मे नजूल सम्पत्ति पट्टा आवंटन कार्यवाही की मॉनिटरिंग हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन (प्रभारी अधिकारी राजस्व अनुभाग) को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए इस संबंध में प्रासंगिक पत्रों एवं राज्य सरकार से समय समय पर प्राप्त होने वाले दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। नजूल सम्पत्ति पट्टा आवंटन की कार्यवाही संबधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा ऑनलाइन की जानी है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नजूल पट्टा तैयार किया गया है, जिसे अद्यतन भी किया जा चुका है।
लोकसभा आम चुनाव 2024- राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न
चुनावी व्यय में विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं की दरों पर हुई चर्चा
उदयपुर, 23 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आसन्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले चुनावी व्यय में विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं की दरों का निर्धारण करने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श हेतु समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला परिषद सीईओ व ईईएम प्रभारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़, मुख्य लेखाधिकारी व ईईएम के सहायक प्रभारी अधिकारी संदीप चारण, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी से मनीष शर्मा, दीपक कुमार बोल्या, व गौरव नागर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से त्रिलोक पूर्बिया, महेन्द्र डामोर, डॉ. संजीव राजपुरोहित, कचरूलाल चौधरी व दिनेश दवे तथा बहुजन समाज पार्टी से प्रदीप कुमार नाखारिया व सुरेश कुमार मेघवाल सहित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षक प्रकोष्ठ के कार्मिक उपस्थित रहे।
ईईएम प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान निर्वाचन व्यय नियंत्रण के दृष्टिगत राजनैतिक दलों द्वारा व्यय किये जाने वाले विभिन्न आइटम्स की जिला स्तर पर दर निर्धारित करने संबंधी जानकारी दी।
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय नियंत्रण के दृष्टिगत राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा जिले में चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में किये जाने वाले व्यय से सम्बन्धित विभिन्न आइटम्स / सेवाओं की दरों का निर्धारण किया जा कर सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि इन दरों के आधार पर ही अपना व्यय लेखा नियमित रूप से प्रस्तुत करने की बात कही और कहा कि चुनाव आयोग के व्यय प्रेक्षकों द्वारा भी चुनाव व्यय लेखों की जांच भी इन्ही दरों के आधार पर की जाएगी।
जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन 29 को
सफल आयोजन के लिए कलक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व
उदयपुर, 23 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा अनुमोदित 100 दिवसीय कार्य योजनान्तर्गत जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मलेन गुरुवार 29 फरवरी को नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होगा। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर सम्मेलन के सफल आयोजन के संबंध में विभिन्न दायित्व सौंपते हुए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है। इस आदेश के तहत कार्यक्रम स्थल, आवास व्यवस्था, आमंत्रण एवं आदि व्यवस्था, उद्घाटन व प्रशिक्षण सत्रों के आयोजन की व्यवस्था, तकनीकी सहयोग, प्रचार-र्प्रसार, पुलिस, मेडिकल, पेयजल, भोजन व अल्पाहार, संभागियों के चयन, बिल भुगतान आदि कार्यों का आवंदन करते हुए समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्य समय पर संपादित करना सुनिश्चित करें और कार्यक्रम संपादन के दौरान विभागीय परिपत्रों एवं वित्तीय नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
संभाग स्तरीय अमृता हाट 25 फरवरी से
उदयपुर, 23 फरवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन आगामी 25 फरवरी से 2 मार्च तक राजकीय फतेह स्कूल सूरजपोल में होगा। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि मेले का शुभारंभ 25 फरवरी की शाम 4 बजे होगा। इस मेले में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगभग 120 स्टॉल लगाई जाएगी जो स्वयं द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय करेगी। इस आयोजन के दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
