उदयपुर, 23 फरवरी। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से एशियन पेंट कंपनी के तत्वावधान में ब्लॉक बड़गांव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बेदला में ग्रामीण महिलाओं के लिए रंगाई-पुताई का प्रशिक्षण दिया गया। 12 दिवसीय कलर पेन्ट ट्रेनिंग में 23 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय जोशी ने बताया कि आज के समय पर महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ रही हैं, इसी क्रम में नए-पुराने मकानों एवं परिसरों पर रंग-रोगन हेतु महिलाओं को सशक्त करने हेतु एवं आपसी सहयोग विकसित करने की सोच के साथ यह ट्रेनिंग शुरू की। एशियन पेंट कम्पनी के मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र सिंह यादव ने महिलाओं एवं बालिकाओं को पेन्टिंग की आधुनिक तकनीक एवं छोटी-छोटी बारीकियों के बारे में बताया। समापन समारोह मे उपनिदेशक संजय जोशी, विमला वीरवाल, विमला लक्षकार, साथिन ममता चौहान, केसी गमेती, उषा, रेखा वैष्णव, जमना मेघवाल, प्रेम देवी आदि उपस्थित थे।
एमजेएसए 2.0 के संबंध में बैठक आज
उदयपुर, 23 फरवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 की क्रियान्विति के लिए कार्य योजना का जिला स्तरीय समिति में अनुमोदन हेतु बैठक शनिवार 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने बताया कि बैठक में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख व उप जिला प्रमुख को आमंत्रित किया गया है।
एडीजे शर्मा ने सलूंबर में रेन बसेरे का किया निरीक्षण
उदयपुर, 23 फरवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशो के क्रम में एडीजे कुलदीप शर्मा ने सलूंबर रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा बंद पाया गया और महिला-पुरुषों के लिए रैन बसेरा दो दुकानों में संचालित पाया गया। शाम 5 बजे निरीक्षण के समय रैन बसेरा बंद पाया जाने पर नगर पालिका सलूम्बर के जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाकर रैन बसेरा 24 घंटे खुला रखने के निर्देश प्रदान किये। रैन बसेरे में नियमानुसार प्राथमिक चिकित्सा किट, गर्म पानी हेतु गीजर की व्यवस्था नहीं पाई गई। रेन बसेरे के निरीक्षण के समय स्नानागार के बाहर जंग लगा हुआ ताला लगा हुआ था। शौचालय पूर्ण रूप से टूटा हुआ था। जो उपयोग करने योग्य नहीं था। मूत्रालय की स्थिति बहुत खराब पाई गई। विगत कई माह से मूत्रलाय की सफाई नहीं होने से उपयोग करने योग्य नहीं पाया गया। इस संबंध में जयपुर स्थित उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाकर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।
दूसरी ओर एडीजे शर्मा ने उपकारागृह सलूंबर का भी औचक निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में ली बैठक
उदयपुर, 23 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशन में आगामी 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बार एसोसिएशन खेरवाड़ा व सलूंबर के न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत में रखने एवं उनका निस्तारण किए जाने हेतु चर्चा की गई। एडीजे कुलदीप शर्मा ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण को निस्तारित करवाना चाहता है तो वह संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर निवेदन कर सकता है।
