उदयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार से दो किलोग्राम अफीम बरामद की। अवैध रूप से ले जाई जा रही अफीम के साथ मध्यप्रदेश के मंदसौर के तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों में मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामउ का रहने वाला कारर चालक 33 वर्षीय नीलेश पुत्र बालमुकन्द पाटीदार, उसका साथी अम्बिका नगर—मंदसौर निवासी 44 वर्षीय राजू पुत्र धन्नालाल तेली राठौर एवं सीतामउ—मंदसौर निवासी 20 वर्षीय शिवशंकर पुत्र विष्णु लाल पाटीदार शामिल हैं। उनकी कार भी जब्त कर ली गई है। पुलिस पूछताछ में जुटी है कि वह अफीम कहां ला रहे थे और किसके लिए लेकर जा रहे थे। निम्बाहेड़ा के सदर थानाधिकारी भगवतसिंह ने बताया कि नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे पर नाकाबन्दी के दौरान नीमच की ओर से आ रही स्विफ्ट कार की तलाशी में उक्त अफीम बरामद हुई।
चित्तौड़गढ़ में कार से दो किलो अफीम बरामद, एमपी के तीन युवक गिरफ्तार
