भीलवाड़ा शहर के पंचमुखी मोक्षधाम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक का खून से सना शव मिला। उसके सिर में मिले गहरे घाव की वजह से आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि उस युवक की पहचान हो सके और आरोपी भी पकड़े जा सके। भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांड्या ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे थाने में सूचना मिली थी कि पंचमुखी मोक्षधाम के पास नाले पर एक युवक का शव पड़ा है। युवक के हाथ पर राजू नाम और ओम को टेटू बना हुआ है। मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलवाकर जांच करवाई। आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के लिए उसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
युवक का शव मिला, हत्या की आशंका
