तमिलनाडु सीएम के बेटे के बयान के विरोध में भीलवाड़ा रहा बंद

संतों ने किया था आहृवान, रैली निकाली
उदयपुर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान के बाद भीलवाड़ा में संत समाज उद्वेलित हो उठा। संत समाज के आहृवान पर मंगलवार को भीलवाड़ा के बाजार बंद रहे। संत समाज के साथ हिंदू संगठन तथा समाज के लोगों ने रैली निकाल प्रदर्शन किया।
रैली में शामिल लोगों ने जिला कलक्ट्रेट पहुंचने के बाद तमिलनाडु मुख्यमंत्री के मंत्री पुत्र उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले सूचना केंद्र पर बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में संतों ने स्टालिन द्वारा संनातन धर्म पर दिए बयान का विरोध जताया। और इस तरह के बयान और कोई कभी ने दे, इसकों लेकर स्टालिन को कड़ी सजा दलवाने को लेकर देशभर में आंदोलन चलाने की बात कही।
गौरतलब है कि स्टालिन ने कहा था कि “सनातन धर्म डेंगू—मलेरिया की तरह है और इसलिए सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए” का बयान दिया था। इसको लेकर संत समाज इस बात का विरोध में उतर आया। विरोध रैली में शामिल महंत बाबू गिरी महाराज, बनवारी शरण महाराज, महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन सहित हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!