पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थीया श्रीमती भगवती देवी पत्नि मुकेश जी जाति कुमावत आयु 40 वर्ष मुखर्जी चौराया नया अखाडा के पिछे कांकरोली पुलिस थाना कांकरोली ने विरूद्व राहुल खटीक पिता सोहनलाल जी खटीक निवासी नया अखाडा के पिछे कांकरोली द्वारा मुल्जिम द्वारा प्रार्थीया की लडकी को भगा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थीया श्रीमती ने विरूद्व जितु मीणा पिता नाम मालुम नही जिला करौली 2. सोनू मीणा पिता का नाम मालुम नही जिला करौली व अन्य व्यक्ति नाम मालुम नही द्वारा प्रार्थीया को बहला फुसलाकर मजदुरी के लिये ले जाना व जबरदस्ती अपहरण करके कार मे ले जाना कार में अन्य दो व्यक्ति बैठे थे जो प्रार्थीया प्रतापगढ की तरफ एक होटल के पिछे बने कमरे मे ले गए जहा पर जाकर दुष्कर्म करना एवं यह घटना किसी को बताई तो प्रार्थीया के परिवारवालो को जान से खतम करने की धमकिया देना व प्राथीया के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना कुवांरिया पर प्रार्थी श्री सोहनलाल पिता मेघाराम जाति खटीक उम्र 50 साल निवासी मुरडा आमेट ने विरूद्व द्वारा ट्रेक्टर न.आरजे 30 आरए 79़82 के चालक द्वारा अपने ट्रेक्टर को गफलत लापरवाही पुर्वक चला कर बस के टक्कर मार देना जिससे बस मे बेठी सवारीयो को चोट आने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थी श्री पेमाराम पिता लालाराम भील उम्र 45 साल निवासी टाकडा का भीलवाडा, कणुजा, थाना केलवाडा ने विरूद्व मोटर साईकिल आरजे 30 एसवाई 4082 का चालक द्वारा लापरवाही पुर्वक मोटर साईकिल चला प्रार्थी के पुत्र भेरूलाल के टक्क्र मारने से मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया श्रीमति पप्पु कुमारी पिता रमेशलाल सालवी उम्र 23 साल निवासी भोपजी का खेडा थाना आमेट ने विरूद्व मुकेश पिता मांगीलाल, श्री मांगीलाल पिता उदयराम, श्रीमति पारसी देवी पिता मांगीलाल जातियान सालवी वगैरा कश 3 निवासी घोसुण्डी थाना आमेट द्वारा प्रार्थी को दहेज हेतु प्रताडित कर दहेज की मांग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी श्री युर्सुफ अली पिता हसन अली जाति सोरगर मुसलमान उम्र 35 साल निवासी आमेट ने विरूद्व अज्ञात बदमाशान द्वारा प्रार्थी के खेत पर लगे सिचाई के प्लास्टिक के पाईपो को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया श्री पुष्पा पिता भगवानलाल जाति गमेती उम्र 22 साल निवासी सबलो का खेडा थाना आमेट ने विरूद्व कमलेश कुमार पिता उदाजी, श्री उदा पिता लेहरू जी श्रीमति बाली पतिन उदा जी जातियान गमेती निवासीयान देवडा का खेडा थाना गंगापुर जिला भीलवाडा द्वारा प्रार्थीया को दहेज हेतु प्रताडित कर दहेज की मांग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जंच जारी है।
पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया श्रीमति भगवतीदेवी पत्नी शनिजी भील उम्र 25 साल निवासी बागड थाना रायपुर जिला भीलवाडा हाल घोसुण्डी थाना आमेट ने विरूद्व श्रीमति आशाबाई पत्नी सज्जनलाल भील,सज्जनलाल पिता धुलाजी भील उम्र वयस्क निवासीयान गादरोला थाना आमेट द्वारा प्रार्थीया के नाम का समुह लोन करवाकर 115000 रूपये झांसा देकर हडप जाना व समुह लोन कि किश्ते जमा नही कराने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया श्रीमति काली बाई पत्नी प्रेमदास रंगास्वामी उम्र 36 साल निवासी कच्ची बस्ती हाउसिंग बोर्ड प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ हाल घोसुण्डी थाना आमेट ने श्री प्रेमदास पिता मोहनदास जाति रंगास्वामी उम्र 40 साल की एनीकट में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी लोगर मीणा पिता श्री लिम्बाराम जी मीना उम्र 30 वर्ष निवासी गावमायदा, पुलिस थाना खेरोदा जिला उदयपुर ने विरूद्व रूपलाल व दूदाराम द्वारा लापरवाही से ब्लोक को क्रेन से बांध कर रूपलाल मीणा द्वारा क्रेन को गलत तरीके -से झटके देकर ऑपरेट कर पत्थर क्रेन से गिरा कर प्रार्थी का अंग विक्षप कर देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी श्री शांती लाल पिता छोगा लाल जी कालबेलिया उम्र 26 वर्ष निवासी आरवाडा ग्राम पंचायत बामन टुकड़ा केलवा ने विरूद्व धुला पिता नाथू जी कालबेलिया उम्र वयस्क निवासी आरवाडा तहसील राजसमंद पुलिस थाना केलवा द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधडी कर के परिवादी से उक्त वाहन को अन्य जगह गिरवी रखने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी श्री गजेन्द्र बडेतिया पिता कजोडमल जी बडेतिया उम्र 33 साल पेशा नोकरी निवासी अम्बेडकर नगर टोक फाटक जयपुर थाना ज्योतिनगर जिला जयपुर ने विरूद्व भैरू कालबेलिया पिता लाला नाथ कालबेलिया निवासी मजा थाना राजनगर द्वारा अवैध रूव से बजरी को चोरी कर परिवहन व निरगमन करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री पकंज आमेटा पिता जगदीश चन्द्र जी आमेटा उम्र 37 वर्ष निवासी आननद विहार रोड न 02 थाना हिरणमगरी उदयपुर हाल खनि कार्य देशक -2 कार्यालय खनिज अभियुन्ता राजसमन्द खण्ड दितीय ने विरूद्व बिना नंबरी ट्रेक्टर का चालक द्वारा बिना वेध दस्तावेज , टीपी व खनन के अन्य दस्तावेज के बजरी लेकर जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री गोवर्धन लाल पिता नागजीराम जाति जाट उम्र 54 वर्ष निवासी रेलमगरा थाना रेलमगरा ने विरूद्व अज्ञात वाहन चालक द्वारा गफलत व लापरवाही व तेजगति से वाहन चला प्रार्थी के पुत्र श्री कमलेश को टक्कर मार दुघर्टना कारित से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्राथी्र श्री पकंज आमेटा पिता जगदीश चन्द्र जी आमेटा उम्र 37 वर्ष निवासी आननद विहार रोड न 02 थाना हिरणमगरी उदयपुर हाल खनि कार्य देशक 2 कार्यालय खनिज अभियुन्ता राजसमन्द खण्ड दितीय ने विरूद्व ट्रेक्टर नम्बर आरजे 30 आरबी 1544 का चालक द्वारा बिना वेध दस्तावेज, टीपी व खनन के अन्य दस्तावेज के बजरी लेकर जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी श्री कालुराम पिता खेताराम भील उम्र 35 साल निवासी सतपलियो का भीलवाडा, गांवगुडा थाना खमनोर ने विरूद्व षिवराज पिता परथाजी गमेती निवासी सतपलियो का भीलवाडा थाना खमनोर द्वारा प्रार्थी के साथ आडे फिर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी श्री आशीष पाण्डे पिता कृष्णदेव पाण्डे जाति ब्राहमण उम्र 36 साल निवासी मकान नम्बर 153 उमंग पार्ट 2ए महानगर कॉलोनी बरेला युपी थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तरप्रदेश हाल कनिष्ठ अभियन्ता ने विरूद्व अज्ञात बदमाशान द्वारा विधुत के ट्रासफारमर व ऑलय चुराने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थीया श्रीमती मीरा पत्नि भैरूेसह जाति रावत उम्र 56 साल निवासी राषमी थाना देवगढ ने विरूद्व देवीसिह पिता पदासिह जाति रावत वगैरा कश 5 निवासी राषमी थाना देवगढ द्वारा प्रार्थाीया व उसके पति के साथ विपक्षीगणो द्वारा रास्ता रोक कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी श्री दिनेष पुर्बीया निवासी स्कुल के पीछे धायला पुलिस थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी से मोबाईल के जरिये बार बार करके कुल 96000 रूपये ले लेने विरूद्व की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री कालुराम पुत्र हीरालाल जाति जाट उम्र 33 वर्ष निवासी छरंगा का खेडा ने विरूद्व श्री सुनिल पिता भैरूलाल जाट निवासी जीतावास थाना रेलमगरा जिला राजसमंद द्वारा प्रार्थी के टक्कर मार देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी श्री भगवान लाल पिता भमराजी डांगी उम्र 35 साल निवासी धोली मगरी थाना घासा जिला उदयपुर ने विरूद्व अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजगति व गफलत लापरवाही पुर्वक वाहन को चला एक्सीडेन्ट कारीत करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थी श्री उदयसिह पिता मोटसिह रावत उम्र 60 साल निवासी रामेला काछाबली थाना देवगढ जिला राजसमन्द ने प्रार्थी की पुत्री की खेत पर कीटनाषक दवाई का छिडकाव करते हुए दम घुटने से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी श्री दिलीपसिंह पुत्र श्री डाऊसिंह जाति रावत उम्र 46 साल निवासी ग्राम टोगी पुलिस थाना भीम तहसील भीम जिला राजसमंद ने विरूद्व श्री प्रतापसिंह पुत्र श्री कूपसिंह उम्र 55 साल निवासी टोगी वगैरा कस 2 द्वारा प्रार्थी के मकान में घुस कर तोडफोड कर नुकसान कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी श्री कुशाल सिह पिता जसवन्त सिह जाति रावत निवासी सताना कोट किराण थना सेन्दडा जिला ब्यावर ने अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल को चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
थानाधिकारी केलवा ने भंवर पुत्र सोहनजी जाति भील उम्र 23 साल निवासी तेलीयों की चाट पसुंद थाना केलवा को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किये।
थानाधिकारी खमनोर ने इषाक मोहम्मद ताजक पिता अब्दुल रहमान उम्र साल जाति मुसलमान निवासी खमनोर को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
थानाधिकारी देवगढ ने गणेष पिता भज्जा जाति बारिया उम्र 44 साल निवासी मढुनिया कालेसरिया थाना देवगढ को शांती भग क आरोप में गिरपतार किया। जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
थानाधिकारी राजनगर ने हितेष पिता चिरंजीवी व्यास जाति श्रीमाली उम्र 27 साल निवासी पीपलांत्री कलां, किशन सालवी पिता खुमाणराम सालवी उम्र 26 साल निवासी पीपलांत्री कला थाना राजनगर को प्रकरण सं. 311/23 धारा 394,341,323,34 भादस में गिरपतार किया।
थानाधिकारी कुवांरियां ने अर्जुनलाल पिता हिरालाल जाति गुर्जर उम्र 31 साल निवासी महासतियो की मादडी थाना कांकरोली को प्रकरण सं. 75/2023 धारा 379 भादस में गिरपतार किया।
थानाधिकारी आमेट ने मुकेश पिता भंवरलाल जाति भील उम्र 21 साल निवासी बीकावास थाना आमेट को प्रकरण सं. 202/23 धारा 379 भादस में गिरपतार किया।
थानाधिकारी नाथद्वारा सुनील पिता नाथुलाल भील उम्र 21 साल निवासी सांगा का खेडा थाना नाथद्वारा को प्रकरण सं. 384/23 धारा 379 भादस व धारा एमएमडीआर एक्ट 1957 कि धारा 4,21 एमएमसीआर 2017 के नियम 54,60 में गिरपतार किया।
थानाधिकारी नाथद्वारा ने भैरू कालबेलिया पिता लाला नाथ कालबेलिया निवासी मजा थाना राजनगर को प्रकरण सं. 388/23 धारा 379 भादस व धारा एमएमडीआर एक्ट 1957 कि धारा 4,21 एमएमसीआर 2017 के नियम 54,60 में गिरपतार किया।
उदयपुर। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय पर आज कार्यकारिणी की बैठक रखी गई, जिसमें आगामी 3-4 सितम्बर को जीएसटी काउंसिल की होने वाली बैठक में जीएसटी पर समीक्षा की जानी हैं। इस सन्दर्भ...
उदयपुर। पीएफसी एजुकेशन ने अपना 7वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस खास अवसर पर संस्थान ने यूएस-सीएमए कोर्स की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीत पवार...
सुरभि खत्री अध्यक्ष,तारिका भानूप्रताप सचिव बनीं
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के तहत नवगठित रोटरी क्लब पन्नाधाय की वर्ष 2025-26 कार्यकारिणी घोषित की गई।
क्लब संरक्षक भानु प्रता...
उदयपुर। पर्वाधिराज पर्युषण के तहत सूरजपोल स्थित दादाबाड़ी में बुधवार को संवत्सरी पर्व मनाया जाएगा। सुबह पौषध, प्रतिक्रमण करने वाले तपस्वी पहुंचेंगे और साध्वी विरलप्रभा श्रीजी, साध्व...
डीजीपी श्री राजीव शर्मा ने डूंगरपुर में ली रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री की मंशाओं के अनुरूप प्रदेश भर में पुलिसिंग की हो रही सख्त निगरानी
जयपुर 25 अगस्त। प्रदेश में कान...
निकाय एवं पंचायत चुनाव नजदीक है, ऐसे में मतदाता सूची का गहनता के साथ पुनरीक्षण करवाएं - लाल सिंह झाला
साफ सुथरी मतदाता सूची हर मतदाता का अधिकार - डॉ मांगी लाल गरासिया
विशेष संक्ष...