पीड़िता और उसके परिवार को प्रशासन और पुलिस से मिल रहा है पूरा सहयोग: श्रीमती खोंगडूप
प्रतापगढ़ 4 सितंबर। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डेलीना खोंगडूप प्रतापगढ़ जिले के दौरे पर रहीं। उन्होंने धरियावद पहुंच कर महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के प्रकरण में जांच पड़ताल की। उन्होंने पीड़िता और उसके परिजनों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली। एनसीडब्ल्यू सदस्य श्रीमती खोंगडूप ने बताया कि इस प्रकरण में पीड़िता द्वारा पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर संतुष्टि जाहिर की गई है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है और फिलहाल पीड़िता ठीक स्थिति में है। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार भी मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने सदस्य खोंगडूप को बारीकी से मामले में हुई जांच और विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि धरियावद थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके पति एवं अन्य आरोपियों द्वारा दुर्व्यवहार करने प्रकरण सामने आया था जिसके पश्चात पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी दो दिन पहले शनिवार को धरियावद पहुंचे और पीड़िता को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाई एवं पीड़िता को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ अग्रिम कार्यवाही जारी है।