उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर युवा, रोटरैक्ट्र क्लब ऐश्वर्या और गैर सरकारी संगठन नारी चेतना संस्थान ने उदयपुर शहर की सेंट्रल जेल की महिला शाखा ने आज भजन गायन का आयोजन किया।
क्लब अध्यक्ष संगीता शर्मा एंव सचिव एश्वर्यासिंह ने बताया कि परिसर में सभी के मानसिक कल्याण के लिए महिला भजन मंडली द्वारा धार्मिक भक्ति भजन और गीत प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम में रोटेरियन सुषमा कुमावत, रोटेरियन संगीता शर्मा, सचिव ऐश्वर्या सिंह, कार्यक्रम चेयरमेन स्वाति व रोटेरियन प्रावदा मौजूद थी। उपस्थित सभी 80 प्रतिभागियों को जलपान प्रदान किया गया। महिला जेल प्रभारी सुश्री विनीता सक्सेना ने जेल कैदियों के बीच शांति को बढ़ावा देने वाले इस अभ्यास के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।
सेंट्रल जेल में भजन गायन कार्यक्रम का आयोजित
