आर एस एम एम में पेंशन और आर जी एच एस मेडिकल योजना लागू

राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री गहलोत सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के हित मे दो महत्वपूर्ण योजना पेंशन और मेडिकल योजना कराने हेतु आर एस एम एम के निदेशक मंडल की  बैठक  10जुलाई को जयपुर मे संपन्न हुई। जिसमे कर्मचारियों अधिकारियों की लंबे समय से लंबित मांग पेंशन और आर जी एच एस स्वास्थ्य योजना को कर्मचारी हित मे लागू की गई।सेवानिवृत कर्मचारी हितकारी सभा के सयोजक हेमन्त त्रिवेदी ने कहा की राज्य के लिग्नाइट,लाइन स्टोन,जिप्सम ,फास्फेट  संभाग में कर्मचारियों मे खुशी की लहर दौड़ गई। इस हेतु  कोर कमेटी के सदस्य लोकेश जोशी, के सी शर्मा, लाल सिंह राठौर, एम  के शर्मा,दिनेश माली,हिम्मत सिंह जैन ने रॉक फॉस्फेट मजदूर संघ,लिग्नाइट मजदूर संघ,लाइम स्टोन मजदूर संघ,जिप्सम मजदूर संघ, भारतीय मजदूर संघ संगठनों  का इस आंदोलन मे सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। त्रिवेदी ने बताया की आर एस एम एम के लिए यह बहुत गौरव का पल हे कि हमे प्रबंध निदेशक संदेश नायक का सहयोग और सरकार के राज्य मंत्री जगदीश राज जी श्रीमाली का  नेतृत्व मिला, इनके सहयोग के बिना यह योजना आर एस एम एम में लागू करवाना आसान नहीं था। संयोजक हेमन्त त्रिवेदी ने कर्मचारी हित मे किए आंदोलन को सफल बनाने हेतु मीडिया का भी आभार जताया है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!