उदयपुर। यहां सवीना थाने में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि डाकनकोटड़ा निवासी सूरज शर्मा पिता रवि कुमार शर्मा से उसकी पहचान पिछले साल फरवरी में तब हुई थी, जब दोनों एक निजी कंपनी में काम करते थे। तब सूरज ने कहा था कि उसका किसी लड़की से बीते 5 साल से अफेयर था लेकिन अब अनबन होने से वह लड़की उसे परेशान कर रही है। इसलिए उसे एक दोस्त की जरूरत है। इस बहकावे में आकर युवती ने सूरज से दोस्ती कर ली। फिर सूरज ने शादी करने की बात बोली, जिस पर युवती भी राजी हो गई। जिसके बाद युवक ने बीते एक साल से पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। पीड़िता का कहना है कि जब भी वह शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करती तो वह उसे छोड़ने तथा शादी नहीं करने की धमकी देता। बीच युवक ने उसे धोखे में रखकर 70 हजार रुपए भी ले लिए और नहीं लौटाए। पिछले महीने जब पीड़िता ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने दोस्ती तोड़ ली और बातचीत करना भी बंद कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इस मामले में सवीना थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास का कहना है कि रेप का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी से कडी कार्रवाई जाएगी।
शादी का झांसा देकर युवती से एक साल से रेप कर रहा था युवक
