प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए
तैयार कर स्वावलम्बी बनाना है – युवा बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा
उदयपुर 27 अप्रैल। आगामी 5 व 6 मई को राजसमंद के नाथद्वारा में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा की अध्यक्षता में गुरुवार को राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अध्यक्ष लाम्बा ने कहा कि नाथद्वारा में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारी और संबंधित जिलों के जिला कलेक्टर और जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर तैयारियां करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महोत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाएं।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके, उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाने के साथ ही युवाओं में विभिन्न कला, कलात्मक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रतिभाओं की खोज करना तथा युवा कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना है। उन्होंने बताया कि चयनित युवा प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करना एवं संबंधित कला में उनकी योग्यताओं में वृद्धि करने के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराना, ग्रामीण पारंपरिक कलाओं को प्रचारित करना युवा महोत्सव का मुख्य उद्वेश्य है।
अध्यक्ष लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार का बजट युवाओं को सर्मपित किया है जिसके अंर्तगत युवाओं के सर्वागीण विकास और उत्थान के लिए 500 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत कर युवा कल्याण कोष बनाया गया है।
हल्दीघाटी युवा महोत्सव में रजिस्ट्रेशन की अंतिम 3 मई
राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राजसमंद जिले में 5 व 6 मई को ष्हल्दीघाटी युवा महोत्सवष् का आयोजन किया जा रहा है, जो की संभाग स्तरीय आयोजन है। इसमें उदयपुर संभाग के 6 जिले चितौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमन्द, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा से 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं।
कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि इसमें मुख्य प्रतियोगिताएं चित्रकला, सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, नाटक, शास्त्रीय नृत्य कत्थक, भरत नाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी,कुचिपुरी, शास्त्रीय एकल गायन (हिंदुस्तानी गायन), आशुभाषण, शास्त्रीय वाद्ययंत्र-सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, वीणा,हारमोनियम, गिटार, फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, भित्ति-चित्र,लांघा मांगणिहार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। इसमें सभी प्रतिभागियो को राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था की जायेगी ।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में इच्छुक 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकार विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेेने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट यूथबोर्ड.राज.जीओवी.इन पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके साथ ही इस संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में रजिस्ट्रेशन हेतु क्यूआर कोड जारी किया गया है जिसके माध्यम से युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि हल्दीघाटी युवा महोत्सव में रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम 3 मई हैं।
