मुख्यमंत्री को भाया एसडीएम के समझाने का तरीका, फोन पर बात कर दी शाबासी
उदयपुर 27 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप और इसकी गतिविधियां अब प्रदेश भर में चर्चा का विषय हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को भी उदयपुर में आयोजित हो रही कैम्प की गतिविधियां पसंद आ रही है। एक ऐसा ही वाकया बुधवार रात्रि को हुआ जब मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बड़गांव एसडीएम के एक वायरल विडियो को देखकर एसडीएम से बात की और उनके समझाने के तरीके लिए शाबासी दी।
प्रकरणानुसार बड़गांव एसडीएम रमेश बहेडिया का एक विडियो वायरल हो रहा था जिसमें वेे पंचायत समिति क्षेत्र में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप में पहुंचे एक लाभार्थी को एक सौ रुपये के नोट पर लिखी इबारत ‘मैं धारक को एक सौ रुपये अदा करने का वचन देता हूं’ को दिखाते हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पर लिखी इबारत ‘ मैं आपको गारंटी देता हूं कि आप इस योजना के लाभार्थी होंगे और इसके नीचे मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के महत्व को स्थानीय मेवाड़ी बोली में बता रहे थे और कह रहे थे कि मुख्यमंत्री ने आपको इस योजना का लाभ दिलाने की गारंटी ली है, इसका मतलब आपको हर हाल में इस योजना का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा। इस वाकये के वायरल विडियो की जानकारी जब मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उन्होंने रात को ही बड़गांव एसडीएम बहेडि़या से फोन पर करीब दो मिनट तक बात की और उनके समझाने के तरीके की मुक्तकंठ से तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सात-आठ कैंप में गए लेकिन आमजन को समझाने का आपका अंदाज सबसे अलग है। उन्होंने एसडीएम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यदि सब लोग पब्लिक को इसी तरह से समझाने लगे तो हम इन कैंपों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत दे सकेंगे।
हर लाभार्थी जता रहा मुख्यमंत्री का आभार
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविरों में सर्वत्र भीड़ उमड़ रही है। शिविर प्रारंभ होेने से पूर्व निर्धारित शिविर स्थलों पर आमजन निर्धारित दस्तावेजों के साथ पहुंच रहे है और कतारबद्ध होकर मुख्यमंत्री द्वारा दी जा रही सौगातों का लाभ ले रहे। विभिन्न शिविर स्थलों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिये जा रहे है, जिन्हंे पाकर लाभार्थियों खुशी भरी मुस्कान के साथ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और स्थानीय प्रशासन का आभार जता रहे है। शिविर स्थलों पर लाभार्थी इन गारंटी कार्डों के साथ अपनी तस्वीरें कैमरे में कैद करते हुए सरकार की जय-जयकार कर रहे है।
छाली पहुंचे कलक्टर, लाभार्थियों से किया संवाद
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के नेतृत्व में टीम उदयपुर इस अभियान में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जिला कलक्टर मीणा स्वयं विभिन्न शिविर स्थलों पर पहुंच प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को कलक्टर मीणा गोगुन्दा के छाली गांव पहंुचे और आयोजित महंगाई राहत कैंप का जायजा लेते हुए लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि आपको घर बैठे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है, ऐसे में सभी जागरूक होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं। इस दौरान कलक्टर ने पात्रजनों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। कलक्टर ने शिविर स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आने वाले हर पात्र लाभार्थी को पूर्ण सुविधा के साथ लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
राहत योजनाओं का लाभ उठाएं- विधायक डॉ. परमार
खेरवाड़ा विधायक डॉ.दयाराम परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई राहतयोजनाओं का लाभ उठाएं। डॉ. परमार ने उपखण्ड ऋषभदेव की ग्राम पंचायत नलापीपला में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार ने जनता के हित के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का लाभ उठाने का आग्रह किया। डॉ. परमार ने 31 वनाधिकार के पट्टे एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया। इसी प्रकार विधायक डॉ. परमार ने बावलवाडा, कानपुर, हर्षावाडा एवं पहाड़ा शिविरों का भी निरीक्षण किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड के साथ अन्य कई योजनाओं का लाभ प्रदान किया।
आगामी शिविर कार्यक्रम
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत उदयपुर जिले के लिए निर्धारित शिविर कार्यक्रम के तहत 28 व 29 अप्रेल को गिर्वा के खजूरी, कुराबड़ के बेमला़, बड़गांव के वरड़ा, वल्लभनगर के खरसाण, भीण्डर के केदारिया, सायरा के चित्रावास, झाड़ोल के पीलक, फलासिया के बिच्छीवाड़ा, झल्लारा में झल्लारा, खेरवाड़ा के बरोठी मिलान, नयागांव के नगर, कोटड़ा में छापा की नाल व मेवाड़ों का मठ व लसाडि़या के खजूरी जयसमंद में 28 को पलोदड़ा, सेमारी में 28 को टोकर, ऋषभदेव के 28 को जलपका, मावली में़ 28 को विजनवास-नांदवेल एवं 29 को नांदवेल, गोगुन्दा में 28 को छाली व 29 को ओबराकला, सराड़ा मे 28 को ढेलाई तथा सलूंबर में 28 को नोली में शिविर आयोजित होंगे।
शहर में आज यहां लगेंगे शिविर:
नगरीय क्षेत्र के प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर के तहत 28 अप्रेल को नगर निगम उदयपुर के वार्ड नंबर 5, 52, 53 व 54, कानोड़ के वार्ड नंबर 3, सेमारी में वार्ड नंबर 2 में, फतहनगर सनवाड़ नगर पालिका में वार्ड नंबर 3 से 5, भीण्डर में वार्ड नंबर 5 तथा ऋषभदेव में वार्ड नंबर 3 में शिविर आयोजित होंगे।
पड़ौसी ने बताया तो रमेश पहुंचा कैंप, हाथों-हाथ मिला छह योजना का लाभ
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में शुरू किए गए महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए राहत लेकर आए हैं। इन कैंपों में आमजन को एक ही स्थान पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुलभ हुआ है और लाभार्थी राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं। उदयपुर शहर में भी लाभार्थी इन कैंपों को लेकर बड़े उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
ऐसा ही नज़ारा गुरुवार को उदयपुर युआईटी परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में देखा गया जहां शहर के नीमच खेड़ा का निवासी 35 वर्षीय रमेश गमेती पिता हिरालाल गमेती राहत की आस लेकर पहुंचा। रमेश मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं। रमेश ने बताया कि उन्हें उनके पड़ोसी ने इस कैंप की जानकारी दी जिस पर वह यहाँ पहुंचा।
कैंप में रमेश ने ऑपरेटर को आवश्यक दस्तावेज़ दिखाए जिससे विभिन्न योजनाओं में उसकी पात्रता की जांच की गई। इसके पश्चात रमेश का हाथों-हाथ छः योजनाओं मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू (100 युनिट बिजली फ्री), मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा), मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुघर्टना बीमा योजना (10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा) तथा हर माह मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फुड पैकेट (फ्री राशन) का लाभ मिला। एक साथ चार योजनाओं का लाभ मिलता देखकर रमेश ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। रमेश ने कहा कि कैंप में उसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई और अधिकारियों ने सहयोग कर उनका हाथों-हाथ योजनाओं में नाम जोड़ा।
राशन, बिजली और गैस की चिंता से मुक्त भूरी बाई की उम्मीदें हुई पूरी
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशन में प्रदेशभर में 30 जून तक आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप लोगों के लिए राहत लेकर आए हैं। इन कैंपों में आमजन को एक ही स्थान पर 10 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुलभ हो रहा है। अब लोगों को इधर-उधर योजनाओं के लाभ के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ रही, वे आसानी से अपने निकटस्थ कैंप में जाकर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
शहर के हिरण मगरी स्थित अटल सभागार परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में योजनाओं के लाभ की उम्मीद लिए करीब 70 वर्षीय भूरी बाई पहुंची। भूरी बाई ने यहाँ आकर बताया कि वह निर्धन है और मजदूरी करके अपना भरण पोषण करती है। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले यहाँ कार्मिक को आवश्यक दस्तावेज़ दिखाए। दस्तावेज़ चेक करने के बाद लाभार्थी को बताया गया कि वह महंगाई राहत कैंप में सम्मिलित दस में से छह योजनाओं के लिए पात्र है। इस पर उनका हाथों-हाथ मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फुड पैकेट, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुघर्टना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में पंजीयन कर लाभान्वित किया गया।
भूरी बाई का कहना था कि अब वो शहरी रोजगार गारंटी में काम करेगी और मेहनत करके अपना गुजारा करेगी। दूसरी तरफ बिजली, गैस और राशन की समस्याएं तो अब सरकार ने दूर कर दी है।
मुकेश माली को मिली दोहरी राहत – 500 रुपए में गैस सिलेंडर और 100 यूनिट फ्री बिजली
उदयपुर 26 अप्रैल। मंहगाई राहत कैंप आमजन के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं। कैंप की शुरुआत से ही आमजन का निरंतर यहाँ आकर लाभ लेने का सिलसिला जारी है।
शहर के हिरण मगरी स्थित अटल सभागार परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में सेक्टर 4 निवासी 42 वर्षीय मुकेश माली भी पहुंचा। उन्होंने यहाँ अपना जन आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज़ दिखाए। इस पर दो योजनाओं 100 यूनिट फ्री घरेलू बिजली एवं इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में उनकी पात्रता पाई गई। ऐसे ही उनकी माता का जन आधार देखा तो वह भी तीन अन्य योजनाओं फ्री राशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुघर्टना बीमा योजना के लिए पात्र पाई गई। इस तरह उनके परिवार को इन सभी योजनाओं में पंजीयन कर लाभान्वित किया गया। लाभार्थी मुकेश माली ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत का आभार व्यक्त किया है।
बीटेक की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट विजय को मिला चार योजनाओं का लाभ
मंहगाई राहत कैंपों में अब युवा भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। बड़ी संख्या में जिले के युवा इन कैंपों में पहुँच रहे हैं और योजनाओं का लाभ उठाया रहे हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा भी सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार प्रसार का दौर जारी है।
फेसबुक से जानकारी मिलने पर शहर के मल्ला तलाई निवासी बीटेक में अध्ययनरत 24 वर्षीय विजय चौहान पिता शिवराज चौहान नगर निगम द्वारा गांधी ग्राउंड में लगाए गए शिविर में पहुंचा और जन आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज़ ऑपरेटर को दिखाए। इस पर वह चार योजनाओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुघर्टना बीमा योजना, 100 यूनिट फ्री घरेलू बिजली एवं अन्नपूर्णा फूड पैकेट के लिए पात्र पाया गया जिस पर उसका इन योजनाओं में पंजीयन हाथों-हाथ कर लाभार्थी गारंटी कार्ड प्रदान किया गया। लाभार्थी विजय ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत का आभार व्यक्त किया है तथा सभी से इन महंगाई राहत कैंपों में आकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
