रक्तदान का शतक लगाएंगे सरदार रवीन्द्रपाल, एक साथ सौ लोग करेंगे रक्तदान

उदयपुर। रक्त की कमी से किसी की मौत नहीं हो, इसी ध्येय को जुनून बनाने वाले उदयपुर के सरदार रवीन्द्रपाल सिंह कप्पू मंगलवार को शतकवीर हो जाएंगे। अब तक वह 99 बार रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदान को लेकर मंगलवार 25 अप्रेल उदयपुर में बेहद रोचक इतिहास बनने जा रहा है। रक्तदान को लेकर मंगलवार को एक साथ दो शतक लगेंगे। पहला शतक कप्पू का सौंवा रक्तदान होगा, वहीं दूसरा शतक उनके साथ एक ही समय पर और 99 लोग भी रक्तदान करेंगे।
रक्तदान महादान चैरिटेबल ट्रस्ट, दिलीप सिंह लाइफ प्रोगेसिव सोसायटी एवं इंडियन फैशन डिजायनर के नेतृत्व में एक ही दिन और एक ही समय पर उदयपुर के गांधी ग्राउंड में एक साथ सौ लोग मंगलवार सुबह ग्यारह बजे रक्तदान करने जा रहे हैं। यह सब रक्तदाता सरदार रवीन्द्रपाल सिंह कप्पू के सम्मान में किया जा रहा है, जिसमें वह रक्तदान का शतक पूरा करेंगे।
तीन दशक पहले रक्तदान की की शुरूआत
सरदार रवीन्द्र पाल सिंह बताते हैं तीन दशक पहले जब वह 18 साल के थे तब उनकी मौसी को तत्काल रक्त की जरूरत थी। बी पॉजीटिव रक्त की जरूरत थी और उनका रक्त बी पॉजीटिव था। तब उन्होंने पहली बार रक्तदान कर महसूस किया कि इसके जरिए भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। अस्पताल में देखा कि लोग रक्त के लिए परेशान रहते हैं। तब निर्णय ले लिया था कि वह रक्तदान करते रहेंगे। इसके बाद इसे मिशन के रूप में अपनाया तथा लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने लगे। वह अब तक रक्तदान के लिए 400 से अधिक कैम्प लगा चुके हैं। इन तीन दशक में वह मंगलवार को सौंवी बार रक्तदान करेंगे। उन्होंने कहा कि उदयपुर के लिए यह रिकार्ड होगा।
आस्ट्रेलिया के सैम्स हेरिसन से प्रभावित
सरदार रवीन्द्र पाल सिंह कप्पू बताते हैं कि वह आस्ट्रेलिया के रक्तवीर सेम्स हेरिसन से प्रभावित हैं। वह अब तक 1106 बार रक्तदान कर चुके हैं। अस्सी बर्ष के होने के बावजूद भी रक्तदान करते हैं। उन्होंने भी 18 वर्ष की उम्र में रक्तदान की शुरूआत की थी और कप्पू ने भी पहला रक्तदान 18 वर्ष की उम्र में किया। कप्पू कहते हैं कि वह हेरिसन का रिकार्ड तो नहीं तोड़ पाएंगे लेकिन वह उनकी कहानी सुनाकर लोगों को रक्तदान करने के लिए जोड़ने में सफल हुए हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत ने दी बधाई
सरदार रवीन्द्र पाल सिंह कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े हैं। वह फिलहाल नगर निगम में मनोनीत पार्षद हैं तथा उनके रक्तदान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रशंसा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि समय मिला तो मुख्यमंत्री गहलोत उस दौरान मौजूद रहेंगे जब वह सौंवी बार रक्तदान करेंगे। कप्पू को रक्तदान के लिए प्रदेश में ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी कई सम्मान मिल चुके हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!