हार्टफुल संस्थान श्री रामचंद्र मिशन, संस्कृति मंत्रालय तथा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का साझा कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा
उदयपुर, 27 मार्च ( ब्यूरो)। हार्टफुल संस्थान श्री रामचंद्र मिशन, संस्कृति मंत्रालय तथा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 अप्रेल से उदयपुर में तीन दिवसीय योग महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। जिसमें तीनों दिन आम जनता को योग, बासन, प्राणायाम, मुद्रा, बाइटर माइंड, यौगिक प्राणाहुति के साथ ध्यान सिखाया जाएगा।
हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान के ध्येय वाक्य के अनुसरण में उदयपुर के एमबी कॉलेज मैदान में एक अप्रेल से सुबह सवा छह बजे से आठ बजे तथा शाम छह से साढ़े सात बजे तक आम जनता को योग, बासन, प्राणायाम, मुद्रा, बाइटर माइंड, यौगिक प्राणाहुति के साथ ध्यान कराया जाएगा। जिसमें शहरी ही नहीं, आसपास ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग भाग ले पाएंगे। हार्टफुल संस्थान के लिए बतौर प्रशिक्षक एवं आरएएस अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि देश के 75 शहरों में योग महोत्सव जारी है, जिनमें देशके 75 करोड़ जनता को योग, आसन, मुद्रा और प्राणायाम के साथ प्राणाहुति मुक्त ध्यान कराया जाएगा, ताकि उनका आत्मिक ही नहीं मानसिक विकास भी हो पाए। उन्होंने बताया कि हार्टफुल संथान कालेरिटी के लिए भी काम कर रहा ताकि व्यक्ति के शरीर में पैदा होने वाली एनर्जी फील्ड को रिलोकेट किया जा सके।
सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. इंद्रवर्द्धन त्रिवेदी का कहना है कि विश्वविद्यालय ने पहली बार ध्यान और योग पर कोर्स शुरू किया है। कानपुर आईआईटी के सेवानिवृत्त प्रो. केके सक्सेना का कहना है कि आत्मा के विकास के लिए दिमाग का सही होना जरूरी है। डॉ. राकेश दशोरा ने कहा कि देश की 200 विश्वविद्यालयों में योग और ध्यान के कोर्स कराए जाने के लिए हार्टनेस संस्थान ने एमओयू किया है, जिनमें उदयपुर की पांच विश्वविद्यालय शामिल हैं। विश्वविद्यालय छात्र उपलब्ध कराएगा और कोर्स पूरा होने पर डिग्री प्रदान करेगा, वहीं सारा खर्चा संस्था उठाएगी।
उदयपुर में एक अप्रेल से योग महोत्सव
