उदयपुर। आर्थ्रोस्कोपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय उदयपुर ओर्थोस्कॉपी कोर्स का होटल हावर्ड जॉनसन में 26 मार्च रविवार को आयोजन किया गया | उदयपुर में कोर्स के दौरान इतिहास में पहली बार लाइव आर्थ्रोस्कॉपी लिगामेंट सर्जरी का प्रदर्शन किया गया | इसमें संपूर्ण राजस्थान से करीब 100 ओर्थोपेडिक सर्जन ने भाग लिया | डॉ विनय जोशी, डॉ बी. एल कुमार, डॉ अनुराग तलेसरा, आनंद झा ने दीप प्रज्वलित कर कोर्स का उद्घाटन किया | अध्यक्ष डॉ हरप्रीत सिंह एचओडी ओर्थोपेडिक गीतांजलि मेडिकल कॉलेज ने घुटने में लिगामेंट की सर्जरी के दौरान होने वाली जटिलताओं व निदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया | सचिव डॉ सूर्यकांत पुरोहित (एसोसिएट प्रोफेसर जीबीएच बेडवास) ने घुटने की लाइव लिगामेंट सर्जरी का संचालन किया | संयुक्त सचिव डॉ. सौम्य अग्रवाल (असिस्टेंट प्रोफेसर आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर) ने घुटने के लिगामेंट सर्जरी के दौरान उपयोग होने वाली विभिन्न उपकरणों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी | दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर के प्रोफेसर डॉ. दीपक जोशी एवं जयपुर के स्पोर्ट्स इंजरी सर्जन डॉ. राजीव गुप्ता ने लाइव सर्जरी का प्रदर्शन किया | इटरनल हॉस्पिटल जयपुर के स्पोर्ट्स इंजरी सर्जन डॉ. आदित्य सौरल ने मिनिस्कस और घुटने के लिगामेंट पर वर्कशॉप का संचालन किया | भीलवाड़ा के डॉ. कुलदीप नाथावत एवं जोधपुर के एस. एन मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ हेमंत जैन ने लिगामेंट सर्जरी की तकनीकी के बारे में विस्तार से बताया | इस कार्यक्रम के दौरान जीबीएच हॉस्पिटल के डॉक्टर राहुल खन्ना, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रामवतार सैनी एवं पारस हॉस्पिटल के डॉ आशीष सिंघल मौजूद थे |
लेकसिटी मे घुटने के लिगामेंट पर हुआ लाइव सर्जरी का प्रदर्शन
