उदयपुर। गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से प्रदेश के संभाग मुख्यालयों पर रविवार को आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा में प्रदेश में 81 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। जबकि सबसे कम उदयपुर संभाग में 73 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 1 लाख 35 हजार 323 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1 लाख 9803 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जो कुल अभ्यर्थियों का 81 फीसदी से अधिक रहा। सबसे अधिक परीक्षाथी जयपुर संभाग में शामिल हुए, जिनकी संख्या 50 हजार से अधिक थी। जबकि उदयपुर संभागीय मुख्यालय पर 15हजार 249 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें 11 हजार 24 परीक्षार्थी ही शामिल हुए।यह परीक्षा उदयपुर के अलावा, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभागीय मुख्यालयों पर हुई थी।
जनजातीय यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा के कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में पहली बार न केवल सीसीटीवी द्वारा मॉनिटरिंग की गई, बल्कि केन्द्रीय कंट्रोल रूम जो उदयपुर सुखाडिया विश्वविद्यालय में स्थापित किया। वहाँ से राज्य के सभी केन्द्रों की मॉनिटरिंग की गई। जहां जरूरत लगी। वहां तुरन्त निर्देश प्रदान किए गए। केन्द्रीय कंट्रोल रूम में सभी केन्द्रों के लाइव टेलीकास्ट द्वारा जीजीटीयू कुलसचिव गोविन्द सिंह देवड़ा, सेट समन्वयक डॉ मनोज पंड्या, सेट नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र पानेरी आदि ने केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
राज्य पात्रता परीक्षा में 81 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
