राजस्थान संस्कृति महोत्सव की तैयारियों संबंधी बैठक- 29 एवं 30 मार्च को होंगे विविध आयोजन
बांसवाड़ा, 14 मार्च। राजस्थान संस्कृति महोत्सव 29 एवं 30 मार्च को विविध कार्यक्रमों के साथ उत्साह से मनाया जाएगा। कार्यक्रमों को भव्य स्वरूप देने एवं तैयारियों संबंधी बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर श्री प्रकाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें आयोजनों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
दो दिवसीय कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी तथा विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी का दायित्व सौपा गया है।
कार्यक्रमों का आगाज 29 मार्च को रन फोर राजस्थान से होगा जो रवाना गांधी मूर्ति से पुराना बस स्टेएड, सूचना केन्द्र, जवाहरपुल, एमजी चौराहा, मोहन कॉलोनी चौराह से अम्बेडकर चौराह तक रहेगी। जिसके लिए जिला खेल अधिकारी, पुलिस विभाग, जिला रसद अधिकारी,आयुक्त नगरपरिषद व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक,प्राथमिक को जिम्मेदारी सौपी हैं । कार्यक्रमों की कड़ी में 29 मार्च को प्रातः 10 बजे से खेल स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें मटका दौड़, कुर्सी दौड़, रस्सा-कस्सी व सितोलिया प्रतियोगिता होगी, जिसके लिए जिला खेल अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक,प्राथमिक, सर्किल ऑफिसर, स्काउट को जिम्मेदारी सौपी गई है। इसी प्रकार 29 मार्च को ही खेल स्टेडियम मेंमेहंदी, रंगोली, एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसके लिए उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्राथमिक प्रभारी व सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।
29 व 30 मार्च को कुशलबाग चौराहा, गांधी मूर्ति आजाद चौक, पिपली चौक, नई आबादी, महात्मा गांधी हॉस्पीटल चौराहा, मोहन कॉलोनी,अम्बेडकर सर्कल एवं प्रताप सर्कल पर रंगोली प्रदर्शन से होगा इसके लिए उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौपी गई है। इसी तरह 29 व 30 मार्च को ही शहर के प्रमुख स्थलों यथा गांधीमूर्ति, मोहन कॉलोनी, कुशलबाग मैदान व अम्बेडकर चौराहों पर रोशनी एवं सजावट की जाएगी जिसकी व्यवस्था आयुक्त नगर परिषद् करेंगे। कार्यक्रमों की श्रृंखला में 29 मार्च को जिला खेल स्टेडियम में बांसवाड़ा एवं राजस्थान को जानो प्रतियोगिता होगी जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक,प्राथमिक को दायित्व सौपा गया है। 29 मार्च को ही गणगौर घाट पर दीपदान का आयोजन होगा, जिसकी समस्त व्यवस्था आयुक्त नगर परिषद्, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक,प्राथमिक सर्किल ऑफिसर, स्काउट करेंगे। 29 व 30 मार्च को विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक होंगे, जिसकी जिम्मेदारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क व नेहरु युवा केन्द्र की होगी। इसी तरह 29 व 30 मार्च को सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी लगेगी जिसके लिए उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क को जिम्मेदारी दी गई है। 29 व 30 मार्च को ही कुशलबाग मैदान में फुड बाजार, हैंडीक्राफ्ट मेला लगेगा जिसके लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग, राजीविका, आयुक्त नगर परिषद्् व उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को दायित्व सौपा गया है।
आयोजनों का समापन 30 मार्च को हरिदेव जोशी रंगमंच में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला पर्यटन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक,प्राथमिक व उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को दी गई है। इसके लिए अन्य व्यवस्थाओं यथा स्थानीय यातायात व्यवस्था आवास से कार्यक्रम स्थल पर कलाकारों को लाने-जे जाने की व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी करेंगे। कार्यक्रम के अन्त में बांसवाडा नगरपरिषद द्वारा कुशलबांग में आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा।
