राजसमंद जिले में विभिन्न मामलों  हुए प्रकरण दर्ज

  • थानाधिकारी कुवांरियां ने रतनलाल पिता मियाराम जी जाति भील निवासी गोगाथला थाना कुंवारियां द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी खमनोर ने लक्ष्मणलाल पिता खुमाणलाल जाति गमेती उम्र 30 साल निवासी ढीमडा की भागल उनवास थाना खमनोर द्वारा अवैघ रूप से कच्ची महुवे की शराब 4 लीटर अपने कब्जे में रख कर परिवहन करते विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी देलवाडा ने प्रताप सिंह पिता गमेर सिंह राजपुत उम्र 45 साल निवासी वापडा थाना देलवाडा को अवैघ से शराब देशी मदिरा के 60 पव्वे अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने सुभाषचन्द्र पिता छगनलाल जाति लौहार उम्र 20 साल निवासी जवारिया थाना केलवा को अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी केलवा ने तेजाराम पिता श्री गणेषाराम उम्र 32 साल जाति जाट जिला नागौर राज हाल निवासी हरिराम सुथार का मकान पसुन्द थाना केलवा को अवैघ रूप से वादययंत्र को तेज आवाज में चलाने पर राजकीय प्राथमिक विघालय मे अघ्ययनरत छात्र छा़त्राओ मे क्षोभ पैदा करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया श्रीमती सायरी पत्नी हरिराम जाति गाडरी उम्र 30 साल निवासी जावदा थाना मावली हाल पिपली डोडीयान थाना रेलमगरा ने विरूद्व हरिराम पिता लखमाजी जाति गाडरी उम्र 37 साल निवासी जावदा थाना मावली जिला उदयपुर द्वारा प्रार्थीया को दहेज के लिए प्रताडीत करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री मदनलाल पिता षंकरलाल माली उम्र 37 साल निवासी पनोतीया थाना रेलमगरा ने श्रीमती दाखीबाई पत्नि लेहरूलाल माली उम्र 60 साल निवासी पनोतीया थाना रेलमगरा की लाष कुएं में तैरती हुई मिलने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी श्री भगवतंिसह पिता प्रेमसिह जी जाति राजपुत निवासी भाटीयो का गुडा थाना देलवाडा ने विरूद्व सुरेश पिता मोहनलाल, मोहनलाल जाति डांगी निवासीयान करोली हाल भाटीयो का गुडा द्वारा प्रार्थी को रोक आडेफिर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी मोहनलाल पिता पेमाजी जाति डांगी उम्र 50 साल निवासी करोली हाल भाटीयो का गुडा थाना देलवाडा ने विरूद्व भगवत ंिसह, प्रेमसिंह, अनिल सिहं निवासीयान करोली हाल भाटीयो का गुडा द्वारा प्रार्थी को रोक आडेफिर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना बार पर प्रार्थी श्री पुखराज सिह पिता शम्भुसिह जाति रावत निवासी बारपुलिस थाना बार ने विरूद्व बाबुसिह पिता नदासिह जाति रावत निवासी बार पुलिस थाना बार द्वारा प्रार्थी के भाई के साथ मारपीट करना व प्रार्थी के माता के बाल खीच लज्जा भग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना कंाकरोली पर प्रार्थी श्री मिठुलाल पिता अमरा जी कालवेलिया निवासी धनजी का खेडा थाना कांकरोली ने विरूद्व अज्ञात वाहन चालक द्वारा गफलत लापरवाही पुर्वक टेक्टर चला मोटर साईकिल के टक्कर मारने से गणेषनाथ कालबेलिया की मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थी श्री गणेशराम पिता चम्पालाल उम्र 35 साल निवासी लाडला की भागल थाना केलवाडा ने विरूद्व रतनलाल पिता मंगलाराम भील निवासी गामडी थाना केलवाडा द्वारा प्रार्थी की पुत्री का जबरदस्ती अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी उकारलाल पिता पृथ्वीराजजी जाति ब्राहाम्ण उम्र 70 साल निवासी गवारडी थाना रेलमगरा ने विरूद्व माधवलाल पिता शकरलाल जाति ब्राहाम्ण उम्र व्यस्क निवासी गवारडी थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द वगैरा 4 कस द्वारा कुट रचित दस्तावेज तैयार कर छल करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
    पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी वन्नासिंह पिता लक्ष्मणसिंह जाति रावत उम्र 22 वर्ष निवासी डेलरा ग्राम पंचायत माद  थाना दिवेर ने विरूद्व जयसिंह पिता छगनसिंह रावत निवासी रेल का बाडिया (शिवपुर) तहसील करेडा जिला भीलवाडा वगैरा 2 कस द्वारा विवाह कराने के नाम पर पैसे हडपना व घर से जेवरात चुरा कर ले जा कर षडयंत्र रचने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी श्री गेहरीलाल पिता भूरा जी जाति निवासी सेलागुडा थाना आमेट ने विरूद्व मोहनसिह पिता रामा जी वगेरा 3 अन्य निवासीयान कमेरी थाना दिवेर द्वारा प्रार्थी की जमीन धोखाधडी से नाम करवाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
    धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
  • थानाधिकारी खमनोर ने रण्सिह पिता पिथासिंह राजपुत उम्र 24 साल निवासी अटाटिया षिषोदा थाना खमनोर को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।
  • थानाधिकारी भीम ने माधुसिंह पिता हिरासिंह रावत उम्र 55 वर्ष निवासी पीपलवाला थानेटा थाना भीम, यशपालसिंह पिता माधुसिंह रावत उम्र 20 वर्ष निवासी पीपलवाला थानेटा भीम को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने दौलतसिह पिता नीमसिह जाति रावत उम्र 55 साल निवासी ठिकरवास खुर्द (आसन) थाना देवगढ़, श्रवण पिता बालुराम जाति सालवी उम्र 21 साल निवासी सुरतपुरा थाना देवगढ को शांती भंग के आरोप में गिरपतार किया।
    जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
  • थानाधिकारी कांकरोली ने जितेन्द्र बागरीया पिता अम्बालाल बागरीया उम्र 19 साल निवासी गाडरीयावास थाना कुवारीया जिला राजसमन्द, रतनलाल बागरीया पिता हरजी बागरीया उम्र 25 साल निवासी खण्डेल थाना कुवारीया को प्रकरण संख्या 43/2023 धारा 394,34 भादस में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी केलवाडा ने भीमाराम पिता तुलसीराम जाति भील उम्र 27 साल निवासी तरावल कांकरवा थाना केलवाडा को प्रकरण संख्या 69/23 में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने नारायणसिह पिता प्रतापसिह जाति चदाणा राजपूत उम्र 22 साल निवासी नीमडी थाना चारभुजा, वनीराम पिता नारायणलाल गुर्जर उम्र 38 वर्ष निवासी भीलमगरा घोसुण्डी थाना आमेट को प्रकरण सं. 39/23 धारा 283,427,432 भादस व 3 पीडीपीपी एक्ट मे गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी आमेट ने किशना पिता मांगीलाल जाति गुर्जर उम्र 36 साल निवासी कोला खेडा थाना आमेट, प्रभुलाल पिता किशनलाल गुर्जर उम्र 22 साल निवासी कोला खेडा थाना आमेट, दिनेश पिता नगजीराम जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी कोला खेडा थाना आमेट को प्रकरण सं. 42/23 धारा 341,323,143,302,452 भादस में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी नाथद्वारा ने शंकरलाल पुत्र श्री भूराजी भील निवासी केसरपुरा, खेडाणा पुलिस थाना नाथद्वारा को प्रकरण सं. 15/23 धारा 420 406 भादस व एससी एसटी एक्ट में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी खमनोर ने लक्ष्मणलाल पिता खुमाणलाल जाति गमेति उम्र 30 साल निवासी ढीमडा की भागल उनवास थाना खमनोर को प्रकरण सं. 37/23 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी देलवाडा ने प्रतापंिसह पिता गमेर सिंह राजपुत उम्र 45 साल निवासी वापडा थाना देलवाडा को प्रकरण  सं. 27/2023 धारा 19/54 आबकारी एक्ट में गिरपतार किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!