उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर और उदयपुर की टीमों ने मंगलवार को प्रदेश में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बिजली निगम के दो अधिशासी अभियंता (एक्सईएन)और एक सहायक अभियंता (एईएन) के साथ दलाल व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्हें रिश्वत राशि के लेन—देन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। यह राशि पदोन्नति के बाद तबादला नहीं किए जाने के एवज में ली और दी जा रही थी।
पकड़े गए आरोपितों में राजस्थान बिजली वितरण निगम के जयपुर निवासी एक्सईएन कुंज बिहारी गुप्ता, उदयपुर निवासी एक्सईएन जीनन जैन और उदयपुर निवासी एईएन विपिन कुमार चौहान के अलावा भीलवाड़ा निवासी दलाल कल्पवन व्यास को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों को चार लाख रुपए की रिश्वत देने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी की अलग—अलग टीमें इन अधिकारियों के पैतृक घर एवं अन्य सरकारी आवासों की तलाशी ले रही है।
एसीबी सूत्रों ने ताया कि रिश्वत की राशि जयपुर के दलाल के जरिए भेजी जा रही थी। जिसने उदयपुर के एक्सईएन जीनन जैन से दो लाख रुपए जयपुर के एक्सईएन कुंज बिहारी गुप्ता को देने के लिए लिए थे। जबकि दलाल ने कुंज बिहारी गुप्ता को एक लाख 25 हजार रुपए ही दिए थे। इस तरह दलाल ने 75 हजार रुपए रिश्वत की राशि ले जाने के एवज में अपने पास ही रख लिए थे।
बताया जा रहा है कि एसीबी के एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी को जानकारी मिली थी कि उदयपुर में बिजली निगम में कार्यरत जीनन जैन का सहायक अभियंता पद से अधिशासी अभियंता पद पर पदोन्नति हुई है, लेकिन वह उदयपुर में ही रहना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने दलाल कल्पवन के जरिए राजस्थान बिजली निगम में सहायक निदेशक अधिशासी अभियंता के रूप में सेवारत कुंजबिहारी गुप्ता ने रिश्वत की मांग की थी। जिस पर जयपुर में प्रतापनगर स्थित उनके निवास से दलाल और उन्हें सवा लाख रुपए की रिश्वत लेन—देन करते गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य टीम ने उदयपुर में अधिशासी अभियंता जीनन जैन पुत्र नटवरलाल जैन के सेक्टर चौदह स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह उदयपुर के एईएन विपिन कुमार चौहान के भी रिश्वत राशि पहुंचाने की बात सामने आने पर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि यह कार्रवाई एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में की गई और गिरफ्तार तीनों निगम अधिकारियों तथा दलाल से पू्छताछ की जा रही है।
रिश्वत लेन—देन करने पर राजस्थान बिजली निगम के दो एक्सईएन, एक एईएन तथा दलाल को एसीबी ने किया गिरफ्तार
