थाना गोवर्धनविलास। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकाश शर्मा द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर व भुपेन्द्र वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में संजीव स्वामी थानाधिकारी थाना गोवर्धनविलासमय टीम ने कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्तगण थाना गोवर्धनविलास के हिस्ट्रीशीटर अजय उर्फ बक्का पिता भाया उर्फ बाबुलाल निवासी ईन्द्रा काॅलोनी,गोवर्धनविलास जिला उदयपुर को अवैध तलवार सहित व जयेश उर्फ जीतू मोडिया पिता कालू निवासी गंगानगर बलिचा, थाना पाटीया जिला उदयपुर को अवैध छुर्री के साथ गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त दोनो मामले में थाने पर क्रमश प्रकरण संख्या 40/2023 व 41/2023 अन्तर्गत धारा 4/25 आम्र्स एक्ट में प्रकरण पंजिबद्व किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
प्रथम घटना का विवरणः-दिनांक 04.02.2023 को थाने पर सूचना मिली की गोवर्धन सागर पाल के पास एक व्यक्ति जो हाथ में धारदार तलवार लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमाका रहा है। उक्त सूचना पर श्री ओमप्रकाष हैडकानि.224 मय टीम के कार्यवाही करते हुए थाना गोवर्धनविलास के हिस्ट्रीषीटर अभियुक्त अजय उर्फ बक्का पिता श्री भाया उर्फ बाबुलाल कालबेलिया निवासी ईन्द्रा कालोनी को अवैध तलवार सहित गिरफतार किया व उसके कब्जे से चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकल जब्त की गई।
द्वितीय घटना का विवरणः-दिनांक 04.02.2023 को थाने पर सूचना मिली की दक्षिणी विस्तार योजना में ओम बन्ना मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक युवक अपने हाथ में धारदार छुर्री लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है। उक्त सूचना पर श्री भगवती लाल हैडकानि.1481 मय टीम के कार्यवाही करते हुए अभियुक्त जयेश उर्फ जीतू मोडिया पिता कालू निवासी गंगानगर बलिचा थाना पाटीया जिला उदयपुर को अवैध छुर्री के साथ गिरफतार किया गया।
सजायाबी रिकाॅर्डः- उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के विरूद्ध निम्न प्रकरण दर्ज है।
01.अभियुक्त अजय उर्फ बक्का पुलिस थाना गोवर्धनविलास का हिस्ट्रीशीटर होकर उसके विरूद्ध लूट, नकबजनी, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट के कुल 14 प्रकरण दर्ज है।
02. अभियुक्त जयेश उर्फ जीतू मोडीया के विरूद्ध चोरी व नकबजनी के कुल 04 प्रकरण दर्ज है।
टीम सदस्यःसंजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, गणेश सिंह हैडकानि.18, ओमप्रकाश हैडकानि.224, भगवती लाल हैडकानि.1481, जितेन्द्र कुमार हैडकानि.451,दिनेश सिंह कानि.678।
अवैध रूप से तलवार व छुर्री लेकर घूमते हिस्ट्रीषीटर सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
