रीको के नये औद्योगिक क्षेत्र आमली में औद्योगिक भूखण्ड आवंटन की ई-लॉटरी निकाली

उदयपुर, 3 फरवरी। उदयपुर जिले में रीको द्वारा नये औद्योगिक क्षेत्र आमली तहसील मावली में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए राजस्थान के मूल निवासियों के लिए सीधे औद्योगिक भूखण्डों के आवंटन हेतु ई-लॉटरी शुक्रवार को मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र स्थित रीको इकाई कार्यालय में निकाली गई। इस प्रक्रिया के तहत सफल आवेदको तुरन्त मैसेज से सूचना प्राप्त हो गई।
ई-लॉटरी में अतिरिक्त महाप्रबन्धक (ई एम), रीको, जयपुर अजय गुप्ता, मावली के उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा, राजस्थान वित्त निगम सहायक प्रबंधक गोरांग नागर व वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक रीको अजय पण्ड्या उपस्थित रहे। ईलॉटरी के दौरान 76 आवेदक व उनके प्रतिनिधी आगन्तुक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ई लॉटरी में कुल 28 औद्योगिक भूखण्डांे की लॉटरी निकाली गई जिसमें 22 भूखण्ड सामान्य श्रेणी के एवं 6 भूखण्ड आरक्षित श्रेणी के थे। सफल आवेदको की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई।
रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक पण्ड्या ने बताया कि ई-लॉटरी में सफल आवेदक को भूखण्ड की प्रीमियम की 25 प्रतिशत राशि 30 दिवस में जमा कराने हेतु ऑफर लेटर जारी किया जायेगा एवं राशि जमा कराने पर निगम द्वारा आवंटन पत्र जारी कर भूखण्ड का कब्जा भी सुपुर्द कर दिया जायेगा। जिस पर आवंटी को गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाईयां (वाईट केटेगरी इण्डस्ट्री) ही लगाने की बाध्यता रहेगी तथा 75 प्रतिशत राशि आवंटन पत्र जारी होने के बाद 120 दिन में बिना ब्याज के या 11 त्रैमासिक किष्तों में मय 8 प्रतिषत ब्याज के साथ जमा करवाने की सुविधा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!