सेकंड ग्रेड शिक्षक परीक्षा में पेपर लीक मामले में फरार 02 अभियुक्तों पर 25000-25000 रूपये का पुरस्कार घोषित

उदयपुर। अभियुक्त भूपेन्द्र सारण पुत्र पाबुराम सारण निवासी परावा तहसील चितलवाणा जिला जालोर व सुरेश  ढाका पुत्र मांगीलाल विश्नोई निवासी गंगगासरा पोस्ट अचलपुर पुलिस थाना सरवाना तहसील सांचैर जिला जालोर हाल निवासी बी 106 नेमीनगर, वैशाली नगर, जयपुर के विरूद्ध प्रकरण संख्या 227/22 अन्तर्गत धारा 419,420,120बी,भादस एवं 3,4,6ए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992, धारा 3, 6, 9/10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022, पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर में दर्ज है। उक्त दोनो आरोपी अपनी उपस्थिति छुपाते हुए फरार चल रहे है। उक्त दोनो वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आस-पास के जिलों/राज्यों में सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई परन्तु फरार अभियुक्तों का अभी तक कोई पता नही चला है। जिस पर महानिदेश क पुलिस, राजस्थान उमेश  मिश्रा के निर्देशानुसार अतिरिक्त महानिदेशक, अपराध शाखा, राजस्थान द्वारा सेकंड ग्रेड शिक्षक परीक्षा में पेपर लीक मामले में उक्त दोनो अभियुक्तों पर 25000 रूपये का पृथक पृथक पुरस्कार घोषित किया गया है।
अतः जो कोई भी उक्त दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करेगा या करवाएगा या गिरफ्तारी करवाने के लिए सही सुचना देगा, उसे निर्दे शासार प्रत्येक अभियुक्त का नगद 25000 रूपये का पृथक-पृथक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!