उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थानान्तर्गत प्रार्थी शान्तिलाल जैन पुत्र कैशुलाल निवासी लकडवास, जैन मौहल्ला, प्रतापनगर जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरा घर लकडवास में ठाकुर जी मन्दिर के पास स्थित हैं। मैं परिवार सहित मुम्बई में रहता हूं। दिनांक 28.08.2022 को हम सब गांव से मुम्बई गये थे। दिनांक 04.10.2022 को मैं मुम्बई से वापस आया तो देखा की अज्ञात लोगों ने मेरे मकान की नाल के पास साईड की दीवार को तोड कर मेरे घर में पेटी में रखे जेवरात जिसमें सोने का मंगलसुत्र वजन लगभग साढे चार तोला, चांदी के जेवरात करीब एक किलो चुरा कर ले गये। वगैरह रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में दर्शन सिंह थानाधिकारी प्रतापनगर मय टीम द्वारा आसुचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में प्रद्युमन पुत्र स्व. केशुलाल निवासी लकडवास, चारभुजा मन्दिर के पास, प्रतापनगर जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर चोरी किये गये सोने चांदी के जैवरात बरामद किये गये। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः प्रकाशनाथ हैडकानि.934, लालसिंह हैडकानि.37, नरेन्द्रसिंह कानि.2771, बनवारी कानि.374
चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात बरामद
