आईसीएआई सितम्बर 2025 परीक्षा परिणाम घोषित, शहर के छात्रों ने हासिल की बड़ी सफलता

– सीए फाइनल परीक्षा में कुल 361 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिसमें से 102 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए
– सीए फाइनल के शहर टॉपर्स में रीमी कोठारी प्रथम रैंक, सीए इंटरमीडिएट में मोहित जोशी प्रथम रैंक व सीए फाउंडेशन में कृषि चौधरी प्रथम रैंक मिली

उदयपुर, 3 नवम्बर। आईसीएआई द्वारा सितम्बर 2025 में आयोजित सीए फाइनल, इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम सोमवार को घोषित हुए। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने जानकारी दी देते हुए सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होने बताया कि तीनों ही फोर्मेट में बच्चों ने काफी सफलता हासिल की है।
सिकासा अध्यक्ष सीए कपिल कुमार जोशी ने बताया कि सीए फाइनल परीक्षा में कुल 361 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 102 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 26 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप, 54 ने पहला ग्रुप तथा 22 ने दूसरा ग्रुप सफलतापूर्वक पास किया। इसी प्रकार, सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 412 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें से  30 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप, 16 ने प्रथम ग्रुप और 56 ने द्वितीय ग्रुप उत्तीर्ण किया है। सीए फाउंडेशन परीक्षा में कुल 466 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 108 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। उन्होंने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

ये  विद्यार्थि  रहे टॉपर

सीए फाइनल के शहर टॉपर्स : रीमी कोठारी प्रथम रैंक, सोमिल जैन द्वितीय रैंक, प्रांजल जैन तृतीय रैंक, निहित त्रिवेदी चौथी रैंक, आयुष शर्मा पांचवी रैंक हासिल की।
सीए इंटरमीडिएट के शहर टॉपर्स :  मोहित जोशी प्रथम रैंक, मंथन भंसाली द्वितीय रैंक, उज्ज्वल चतुर्वेदी तृतीय रैंक, ललित नारायणी चौथी रैंक, रचित झुथावत पांचवी रैंक हासिल की।
सीए फाउंडेशन के शहर टॉपर्स :  कृषि चौधरी प्रथम रैंक, वीरेन जैन द्वितीय रैक तथा कल्पेश छाजेड़ तृतीय स्थान पर रहे।
शाखा सचिव सीए धर्मेन्द्र सिंह कोठारी, उपाध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत, कोषाध्यक्ष सीए सौरभ गोलछा, सिकासा  सदस्य सीए अरुणा गेल, एवं कमेटी सदस्य अंशुल कटेजा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कठिन मेहनत और लगन का परिणाम है, साथ ही आईसीएआई उदयपुर शाखा द्वारा समय-समय पर आयोजित मार्गदर्शन सत्रों, टेस्ट सीरीज व प्रोफेशनल वातावरण ने भी छात्रों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!