– मंत्रियों एवं जिला कलेक्टर ने फहराया तिरंगा, शहीदों के परिजनों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को किया सम्मानित
जयपुर, 26 जनवरी। 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को राज्यभर में गरिमापूर्ण रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्रियों एवं जिला कलक्टर्स ने तिरंगा फहराकर पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान की धुन के साथ देश की आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे ध्वज को सलामी दी गई।
इस अवसर पर सांस्कृतिक आयोजन व राज्य सरकार की योजनाओं की सुंदर झांकियां दर्शायी गईं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया गया। समारोह में वीरांगना व स्वतंत्रता सैनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन व लोक गीतों पर सुंदर सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। इस वर्ष वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस समारोह विशेष रूप से राष्ट्रगीत की भावना को समर्पित रहा। मार्चपास्ट के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का गायन किया गया।
कोटपूतली-बहरोड़-राष्ट्रप्रेम की प्रखर भावधारा के मध्य जिले में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा, उल्लास और सांस्कृतिक भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री, वित्त एवं पर्यटन, मंत्री राजस्थान सरकार दिया कुमारी ने तिरंगा झंडा फहराया। इसके पश्चात मार्च पास्ट की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया।
उप मुख्यमंत्री ने 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोटपूतली-बहरोड़ की इस वीर और पावन धरां से – लोकतंत्र के इस राष्ट्रीय पर्व, पर – मैं देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सभी शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों और मार्गदर्शकों को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने किया।
भीलवाड़ा- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी व हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन मैदान में आयोजित हुआ ।
जिले के प्रभारी मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा द्वारा जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रणजीत सिंह ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
अजमेर- अजमेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने ध्वज फहराकर कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुश्री ज्योति ककवानी ने किया।
जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि 7वीं शताब्दी में महान शासक अजयपाल चौहान द्वारा स्थापित अजमेर को सम्राट पृथ्वीराज चौहान के समय देश की राजधानी रहने का भी सौभाग्य मिला। क्रांतिकारियों की शरणस्थली रही अजमेर की यह धरती सर्वधर्म सद्भाव और सनातन संस्कृति का प्रतीक है। यहाँ, सृष्टि के रचयिता प्रजापिता ब्रह्मा की नगरी तीर्थ गुरू पुष्कर हिन्दुओं का सर्वश्रेष्ठ तीर्थ है। दरगाह भी यहां है। जैन तीर्थ स्थल नसियां और नारेली सभी धर्मावलम्बियों के लिए श्रृद्धा के स्थल है। अजमेर की पवित्र भूमि पर सिख पंथ के महान गुरूओं के चरण भी पड़े है। उनका आशीर्वाद सदैव हमें मिलता रहा है। पारसियों का पवित्र अग्नि मंदिर भी यहां विद्यमान है। अजमेर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के विजन से धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक शक्ति केंद्र के रूप में उभर रहा है।
फलौदी- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस समारोह परमवीर मेजर शैतान सिंह स्टेडियम फलौदी में हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने प्रातः 9 बजकर 5 मिनिट पर ध्वज फहराते हुए परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में आरएसी/पुलिस दल, आरपीटीसी, एनसीसी,स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय द्वारा मार्च पास्ट एवं बैंड वादन किया गया।
कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर पूजा चौधरी ने महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। समारोह में काफ़ी संख्या में जिलेवासियों ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, पत्रकारों तथा समाज सेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने संबोधित करते हुए 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सिरोही- जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री देवासी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा एवं सुशासन के संकल्प को साकार करते हुए राज्य के लोक प्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
सरकार ने प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए विकासात्मक कार्य करवाएं है। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के हर वर्ग को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं और विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश के वीर शहीदों को श्रद्धा के साथ नमन किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. राजेश गोयल ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत 17 स्कूटियांे का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्री अर्जुन राम पुरोहित, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान समेत अन्य जन प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होेने पर उपस्थित सभी ने ’’स्वतंत्रता का मंत्र-वन्देमातरम“ “समृद्धि का मंत्र-आत्म निर्भर भारत“ के भाव के साथ वंदे मातरम् का गायन किया गया।
जोधपुर-जोधपुर जिले में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया किया, परेड निरीक्षण के उपरान्त मार्चपास्ट की सलामी ली।
मुख्य अतिथि श्री जोगाराम पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 39 महानुभावों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल का संदेश अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री जवाहर चौधरी द्वारा पढ़कर सुनाया गया।
अपने संबोधन में श्री पटेल ने कहा कि यह अवसर केवल उत्सव का नहीं, बल्कि आत्ममंथन का भी है, जिसमें लोकतांत्रिक परंपराओं के संरक्षण, जनकल्याण और समावेशी विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प लेना आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत-2047’ विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सेवा, सुशासन और संवेदनशीलता के मूल मंत्र के साथ विकास के नए आयाम छू रहा है।
इस वर्ष वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस समारोह विशेष रूप से राष्ट्रगीत की भावना को समर्पित रहा। मार्चपास्ट के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत “वंदे मातरम“ का गायन किया गया।
मुख्य समारोह में राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, राजस्थान जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह विश्नोई, श्री शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, आईजी रेंज श्री राजेश मीणा, पुलिस आयुक्त श्री ओमप्रकाश सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़-गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमन्त मीणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री विजयेश कुमार पंड्या द्वारा राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया गया।
राजस्व मंत्री श्री मीणा ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम अपने देश का 77वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मना रहे हैं। यह दिवस हमारे राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि ऐसे समारोहों के माध्यम से नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण हेतु उनके कर्तव्यों से अवगत कराया जाता है तथा उनमें नई ऊर्जा और सकारात्मक संदेश का संचार होता है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वीजी रामजी योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अनेक कार्य किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकताओं की प्रभावी पूर्ति सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में चिकित्सा, शिक्षा एवं आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण शामिल है। सुहागपुरा में 132 केवी जीएसएस का कार्य प्रगति पर है। वीजी रामजी योजना के अंतर्गत सभी प्रस्ताव ग्राम स्तर से ही लिए जाएंगे, जिससे स्थानीय सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा।
सवाई माधोपुर- कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास तथा आपदा प्रबन्धन मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ। समारोह में डॉ. मीणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कलक्टर श्री काना राम, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, उप वन संरक्षक मानस सिंह सहित प्रशासनिक, पुलिस एवं विभिन्न राजकीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने सम्बोधन में जिले और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 1950 में आज के दिन लागू हुए संविधान से ही देश चल रहा है। इस दिन गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हमें राष्ट्रीयता की भावना से भर देता है। यहां विद्यार्थियों द्वारा दी गई सुन्दर प्रस्तुतियों, परेड, गीत, संगीत आदि से हमें राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा मिलती है। डॉ. मीणा ने कहा कि राजस्थान विकास के पथ पर तेज गति से बढ़ रहा है और मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के वर्ष 2047 तक विकसित राजस्थान के सपने को पूरा किया जा सकेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रदेश के राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने शहीद की वीरांगना और परिजनों का शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस बीच मुख्य अतिथि ने अपनी योग्यता, मेहनत, लगन और विशिष्ट कार्यशैली के जरिए उल्लेखनीय और सराहनीय सेवा देने वाले तथा उपलब्धियां हासिल करने वाले अधिकारियों-कार्मिकों, संस्थाओं और विद्यार्थियों सहित कुल 54 प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
टोंक-समारोह के मुख्य अतिथि जलदाय और भू जल विभाग के मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
मुख्य अतिथि ने वीरांगनाओं एवं उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही, जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 49 प्रतिभाओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रामरतन सौकरिया ने राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया।
इस अवसर पर देवली उनियारा विधायक श्री राजेंद्र गुर्जर, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार मीना समेत जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राष्ट्रगीत वन्दे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वंदे मातरम के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एव राष्ट्रीय महत्व को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएचईडी मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी ने अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित सामग्री की सराहना करते हए कहा कि इस प्रकार के आयोजन आम जन में देशप्रेम की भावना को अधिक सुदृढ़ करते हैं।
भरतपुर- जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि ऊर्जामंत्री श्री हीरालाल नागर ने तिरंगा ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली।
राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) श्री घनश्याम शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री ने शहीदों की 10 वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित 76 छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री ने 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र प्रगति के नये आयाम स्थापित किये जा रहे है। अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में देशभर में अग्रणी पायदा पर है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा व अक्षय ऊर्जा में हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे है। रामजल सेतु परियोजना से पूर्वी राजस्थान ने पेयजल एवं सिंचाई की समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने भरतपुर जिले में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि शहरी विकास की अवधारणा साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से आज हर वर्ग खुशहाल है, युवाओं को पारदर्शी एवं सुचिता पूर्ण प्रतियोगी परीक्षा का वातावरण मिल रहा है। एक लाख से अधिक पदों पर रोजगार के अवसर सृजित किये गये हैं, जिससे युवाओं में उत्साह है।
राज्यपाल श्री हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने जिला कलक्टर श्री कमर चौधरी को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
चित्तौड़गढ- 77वां गणतंत्र दिवस जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री श्री गौतम कुमार दक ने तिरंगा ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री गौतम कुमार दक ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की शक्ति और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों के दायित्वों की याद दिलाता है।
उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में जिले को सरकार से कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां मिली हैं। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों में भर्ती हेतु वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है। किसानों के हित में किसान सम्मान निधि, कृषि एवं सहकारिता को सशक्त किया जा रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चंबल जल परियोजना जिले के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया।
इस अवसर पर सांसद श्री सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक श्री चन्द्रभान सिंह आक्या, जिला कलक्टर श्री आलोक रंजन एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुल 96 अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, विद्यार्थी एवं खिलाडियों को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों के चित्रों के माध्यम से उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान को दर्शाया गया।
बीकानेर-जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने तिरंगा ध्वज फहराकर शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर खुशहाली, समृद्धि एवं समरसता का संदेश दिया गया।
राज्यपाल का संदेश एडीएम प्रशासन श्री सुरेश कुमार यादव द्वारा पढ़कर सुनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री गोदारा ने वीर शहीदों को नमन करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सफलतम लोकतंत्र के रूप में आज हम अपना 77 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आज पूरी दुनिया भारत और भारतीयों की क्षमता का लोहा मान रही है।
शहीदों और संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। 4.5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के साथ भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।जल्द ही हम जर्मनी को पीछे छोड़ तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे।
श्री गोदारा ने कहा कि पिछले 11 सालों में देश में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया गया। देश में नक्सलवाद को नेस्तनाबूद कर दिया गया है। देश 2047 में विकसित भारत बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान भी विकसित प्रदेश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। नक़ल पर नकेल से आमजन में सरकार पर विश्वास बढ़ा है। पहली बार 1 लाख नौकरी का कैलेंडर जारी किया गया।22 जिलों में किसानों को दिन में 6 घंटे बिजली दी जा रही है। ज़िले के विधायकों को पहली बार सड़को के लिए 15-15 करोड़ रू दिए गए। चिकित्सा, पशु चिकित्सा इत्यादि प्रत्येक क्षेत्र को सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। नहरी तंत्र के सुदृढ़ीकरण से किसानों को 1 से डेढ़ बारी का इजाफा हो सकेगा। टूरिज्म, उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
श्री गोदारा ने कहा कि बीकानेर में बीडीए की स्थापना से शहर का विस्तार होगा। लोगों को सुविधाएं मिलेगी। अमृतसर से गांधीनगर भारतमाला ज़िले के लिए लाइफलाइन बन चुकी। जिला कलेक्टर के नवाचार बीकानेर चिल्ड्रेन फेस्टिवल आजू गूजा का मुख्यमंत्री भी प्रशंसा कर चुके हैं। हम सब मिलकर बीकानेर को विकसित जिला बनायेंगे।
समारोह में सामाजिक सेवा, खेल, कला, संस्कृति एवं राजकीय सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 46 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
श्री डूंगरगढ़ की श्री गोपाल गोशाला को उत्कृष्ट गोशाला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अलवर-पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास से मनाया गया। समारोह में मंत्री श्री शर्मा ने ध्वजा फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाली 24 प्रतिभाओं एवं संस्थाओं को सम्मानित किया।
समारोह में पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री श्री शर्मा ने 77 वें गणतंत्र दिवस की जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकसित एवं आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अलवर शहर को दोनों बजटों में विकास की विभिन्न सौगातें दी हैं,
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया तथा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150वें स्मरणोत्सव के तहत राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम थीम पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री योगेश कुमार डागुर ने राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया।
ब्यावर-देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अविनाश गहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमान ब्रह्म लाल जाट द्वारा किया गया। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया गया तथा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन ने उपस्थित जनसमूह में ऊर्जा और राष्ट्रभक्ति का संचार किया।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री शंकर सिंह रावत, जिला कलेक्टर श्री कमल राम मीना, पुलिस अधीक्षक श्री रतन सिंह सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने विकसित भारत-2047 के विजन को साझा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण को समर्पित रहा है। महिला, युवा और किसानकृसबका समग्र विकास सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। किसानों के लिए ऋण, बीमा और विकास योजनाएं, महिला सुरक्षा, जल संसाधन विकास, रामसेतु जल परियोजनाएं एवं “राइजिंग राजस्थान” जैसे अभियान प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। सरकार एससी, एसटी, ओबीसी सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी की सहायता से डीबीटी प्रणाली लागू कर पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से तीसरे स्थान की ओर अग्रसर है, जो देश की तेज़ विकास यात्रा का प्रमाण है। उन्होंने भारतीय सेना की परेड, नई सैन्य ताकत और 1 जुलाई 2024 से लागू हुए नए आपराधिक कानूनकृभारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम को औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त न्याय व्यवस्था की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।
कोटा-जिला स्तरीय मुख्य समारोह सोमवार को महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के उपरांत मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा में हमारा राज्य अब तीसरे पायदान पर आ पहुंचा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा मूल्यों से समावेशित हो रही है। प्रदेश हर क्षेत्र में अपनी नई पहचान बना रहा है। देश और प्रदेश की मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए उन्होंने स्वदेशी अपनाने और कौशल विकास का भी आह्वान किया।
समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया।
राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर शहर अनिल कुमार सिंघल ने किया।
समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री ने वीरांगनाओं एवं शहीद परिवारजनों का सम्मान किया गया। मंत्री श्री मदन दिलावर ने उनके पास पहुंचकर वीरांगनाओं एवं शहीद परिवार के सदस्यों का सम्मान किया।
इनमें शहीद कांनिस्टबल भारतभूषण पारोलिया के परिजन, उर्मिला जैन, शहीद हेमराज की पत्नी वीरांगना मधुबाला मीणा, उपस्थित रहे।
समारोह में संभागीय आयुक्त श्री अनिल कुमार अग्रवाल, आईजी श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल, जिला कलक्टर श्री पीयूष समारिया सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
डीडवाना-कुचामन-जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर , परेड निरीक्षण के उपरान्त मार्चपास्ट की सलामी ली।
मुख्य अतिथि श्री विजय सिंह चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राजकीय अधिकारियों,कर्मचारियों एवं सामाजिक संस्थाओं सहित 108 व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया द्वारा किया गया।
मुख्य समारोह में जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत, पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख श्री भागीरथ चौधरी, श्री जितेंद्र सिंह जोधा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पाली-गणतंत्र दिवस सोमवार को गरिमापूर्ण रूप से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इससे पहले मंत्री कुमावत ने शहीद स्मारक पहुंच कर पुष्पचक्र अर्पित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री एल एन मंत्री सहित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ. बजरंग सिह ने महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री कुमावत ने कहा कि देश के गणतंत्र और संविधान को मजबूत करना हमारा दायिव्त है । उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमारा देश गणतंत्र बना और हम सब और संविधान का शासन लागू हुआ । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य में भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद जनहित के निर्णय लिये और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम आमजन के कल्याण के लिये कार्य कर रही।
समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाजसेवी, खेल, शिक्षा, राजकीय दायित्व निर्वहन आदि क्षेत्रों में 86 लोगों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। साथ ही सेनानी युद्व वीरांगना का सम्मान भी किया गया। समारोह में मुख्य अथिति कुमावत ने शहीद की वीरांगना व स्वतंत्रता सैनानी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
दौसा-जिलेभर में सोमवार को गणतन्त्र दिवस उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
समारोह में दौसा सांसद श्री मुरारी लाल मीना, दौसा विधायक श्री दीनदयाल बैरवा, जिला कलक्टर श्री देवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़़ ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन, शहीद वीरांगनाओं का सम्मान, छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, मुख्य अतिथि का उद्बोधन, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामूहिक गान, झांकियों का प्रदर्शन व राष्ट्रगान किया गया।
बाड़मेर- बाड़मेर जिले में सोमवार को गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह एवंहर्षाेल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री श्री के.के. विश्नोई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री ने 77वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा गणतंत्र दिवस एक संवैधानिक पर्व है, यह केवल उत्सव मनाने का नहीं, बल्कि संकल्प लेने का दिन भी है।
डीग-77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने डीग जिले के सर्वांगीण विकास और इसे प्रदेश का आदर्श जिला बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
समारोह को संबोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में नवगठित डीग जिले में विकास की अपार संभावनाएं तलाशी जा रही है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार कस्वां ने महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
डूंगरपुर-जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने सुबह 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। उन्होंने इसके बाद परेड का निरीक्षण किया और परेड़ कमांडर पुलिस उप निरीक्षक हिमांशु भट्ट के नेतृत्व में प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त जिला श्री दिनेश चन्द्र धाकड़ ने राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया।
मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व वीरांगनाओं में लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र जी कोठारी, श्रीमती तारा देवी, श्रीमती कल्पना जोशी एवं स्वतंत्रता सेनानी नवल बाई, श्रीमती पार्वती देवी की आश्रित बिजली खराड़ी, और स्वतंत्रता सेनानी श्री जीवा कोदर के आश्रित को श्रीफल भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
बूंदी-जिला स्तरीय समारोह की शुरुआत जिला कलक्टर श्री अक्षय गोदारा ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 50 प्रतिभाओं को जिला कलक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
जैसलमेर-जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया एवं खुली जिप्सी में सवार होकर मार्चपास्ट की सलामी ली।
समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री परसाराम सैनी ने माननीय राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह, विधायक श्री छोटूसिंह भाटी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 41 व्यक्तियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
श्रीगंगानगर-मुख्य समारोह में जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस पुरूष, महिला पुलिस, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर छात्र-छात्रा, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, भारत स्काउट गाइड की टुकडियों ने भाग लिया। एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार ने माननीय राज्यपाल महोदय का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलादराय टाक, सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर बराड, सांसद श्री कुलदीप इंदौरा, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन सहित अन्य ने उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने आर्कषक व्यायाम और देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
झालावाड़-जिले में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री अजय सिंह राठौड़ ने झण्डा फहरा कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा भव्य परेड का निरीक्षण किया।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री राठौड़ ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों यथा शिक्षा, सामाजिक सेवा, प्रशासन, खेल एवं अन्य उल्लेखनीय कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस गरिमामय अवसर पर पूर्व आरपीएससी चेयरमेन श्री श्यामसुंदर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
करौली-77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ रविवार कों जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति एवं राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिले की 38 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वहीं देश प्रेम की भावना के साथ सम्पूर्ण जिले में गणतंत्र दिवस मनाया गया।
वंदे मात्रम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छात्र-छात्राओं व उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा वंदे मात्रम गीत का सामुहिक गायन किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में 38 प्रतिभा को जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।
जालोर-जालोर जिले में 77वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सोमवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर सीआई लीलसिंह के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली।
मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ने गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सेवा एवं सुशासन के संकल्प को साकार करते हुए राजस्थान विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में लोक कल्याणकारी फैसलें एवं नीतिगत निर्णय से कृषकों, युवाओं, महिलाओं, वृद्धजनों एवं सैनिक कल्याण सहित सामाजिक सुरक्षा, ऊर्जा, पेयजल, सड़क इत्यादि क्षेत्रों में राजस्थान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने माननीय राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन किया ।
बालोतरा-समारोह में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सुसज्जित परेड की सलामी ली।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार द्वारा राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया गया, जिसमें लोकतंत्र, संविधान की गरिमा तथा राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। समारोह के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों तथा शहीदों के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया।
इस दौरान पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री रमेश, जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चूरू-जिले में 77 वां गणतंत्र दिवस सोमवार को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर श्री अभिषेक सुराणा ने जिला मुख्यालय पर स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला कलक्टर ने मार्च पास्ट का निरीक्षण कर सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर अर्पिता सोनी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में आरआई मुकुट बिहारी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड एवं एनसीसी, स्काउट-गाइड ने मार्च पास्ट किया।
सीकर-77 वें गणतंत्र दिवस केउपलक्ष्य में सोमवार को स्थानीय जिला स्टेडियम पर सम्पन्न जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2026 में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड का निरीक्षण कर संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह से पहले उन्होंने जिला कलेक्टर श्री मुकुल शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत सहित अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों कोनमन किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्तशासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भारत ने विश्व को यह संदेश दे दिया है कि बदलता भारत तेजी से विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहा है।
बारां-समारोह में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली।
समारोह में विधायक श्री राधेश्याम बैरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व गणमान्य नागरिक व आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को समारोह में प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
राजसमंद-जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान की गूंज के साथ वीर शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया।
इस दौरान राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, सभापति अशोक टांक, एसपी ममता गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान एडीएम श्री नरेश बुनकर द्वारा माननीय राज्यपाल का संदेश वाचन किया गया, जिसमें लोकतंत्र, संविधान के मूल्यों, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवं नागरिक कर्तव्यों पर विशेष बल दिया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 63 अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों का उत्साहवर्धन किया गया।
बांसवाड़ा-77वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने राष्ट्रगान की धुन के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव जोशी ने राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया।
मुख्य समारोह में जिलेभर में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों सहित खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव के हाथों सम्मानित किया गया।
धौलपुर-77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आरएसी मैदान पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने राज्यपाल महोदय के प्रदेश के नाम संदेश पढ़कर सुनाया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद कमल सिंह की पत्नी सुशीला देवी, शहीद कम्मोद सिंह की पत्नी उर्मिला देवी, शहीद राघवेन्द्र सिंह की पत्नी अंजना सिकरवार, शहीद भागीरथ की पत्नी रंजना देवी, शहीद रणजीत सिंह की पत्नी रेखा तौमर को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर जिला कलक्टर ने सम्मानित किया और उनके सर्वाेच्च बलिदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।
गणतंत्र दिवस समारोह में 81 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
झुंझुनू-गणतंत्र दिवस का भव्य जिला स्तरीय समारोह सोमवार को स्वर्ण जयंती स्टेडियम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य इस अवसर पर राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान शहीद वीरांगना के रूप में मेहरदासी निवासी सार्जेंट सुरेंद्र कुमार की पत्नी सीमा का सम्मान किया गया। जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
खैरथल-तिजारा-गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सोमवार सुबह पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल खेल प्रांगण में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य समारोह में जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री शिवपाल जाट ने माननीय राज्यपाल महोदय का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया एवं सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाए देते हुए लोकतंत्र की महत्ता बताई व विकास कार्यों की जानकारी दी।
हनुमानगढ़-77 वां गणतंत्र दिवस जिले भर में सोमवार को गरिमापूर्ण और समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने 9.15 बजे ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पहले जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने सुबह 8.15 बजे जिला कलेक्टर निवास पर और 8.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट में ध्वज फहराया। महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री उम्मेदी लाल मीना द्वारा किया गया।
