एनबीटी की ओर से सूचना केन्द्र में 7 दिवसीय पुस्तक मेला आज से

जिला कलक्टर करेंगे शुभारंभ
उदयपुर, 19 सितंबर। भारत सरकार के नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय उदयपुर के तत्वावधान में सूचना केन्द्र में शुक्रवार 20 सितंबर से 7 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ शुक्रवार की दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल द्वारा किया जाएगा।
एनबीटी के सहायक निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि इस सात दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी के दौरान बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों कथा वाचन, कैरीकेचर, कैलीग्राफी वर्कशॉप, ओरिगामी, थिएटर वर्कशॉप, वैदिक गणित, मंडला आर्ट वर्कशॉप, बुकमार्क, बुक कवर डिजाइन के साथ-साथ  कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। एनबीटी, इंडिया देश भर में पुस्तक एवं पठन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह जाकर पुस्तक प्रदर्शनी और पुस्तक मेलों का आयोजन करता है इसी कड़ी में यह सात दिवसीय पुस्तक मेला उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है। वहीं 1 से 9 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला विश्व का सबसे बड़ा पुस्तक मेला विश्व पुस्तक मेला भी शामिल है। उदयपुर पुस्तक प्रदर्शनी में पाठकों के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया से प्रकाशित हिंदी, अंग्रेजी, राजस्थानी, उर्दू सहित अन्य भारतीय भाषाओं की एवं द्विभाषी पुस्तकें भी मिलेंगी। यहाँ बच्चों के लिए चित्र पुस्तकें, बालकृउपन्यास, नाटक, कहानियों सहित हर विधा की पुस्तकें होंगी, वहीं युवा पाठकों के लिए स्वयं सहायता, आत्म विकास, विज्ञान, महापुरुषों की जीवनियाँ, फिक्शनकृनॉन फिक्शन हर तरह की पुस्तकें होंगी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा उदयपुर संभाग मुख्यालय पर संचालित सूचना केन्द्र को प्रबुद्ध पाठकों और विद्यार्थियों के लिए समृद्ध संदर्भ केन्द्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से लगातार प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आयोजित इस पुस्तक मेले में साहित्य, कला, संस्कृति, सामान्य ज्ञान, बाल साहित्य के साथ कई महत्वपूर्ण एवं उपयोगी विषयों से संबंधित 2 हजार से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की जाएगी जिन्हें इच्छुक पाठकों द्वारा खरीदा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि शहरवासियों के साथ-साथ पुस्तक प्रेमियों एवं साहित्य जगत से जुड़े लोगों के लिए यह पुस्तक मेला उपयोगी साबित होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!