गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र का 63वां स्थापना दिवस हर्षाल्लास से मनाया

उदयपुर, 06 दिसम्बर। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में शनिवार को 63वां गृह रक्षा स्थापना दिवस पूरे उत्साह, गरिमा एवं हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कमाण्डेन्ट गृह रक्षा उदयपुर श्री प्रणय जसोरिया के निर्देशन में किया गया।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्लाटून कमाण्डर श्री मंगलाराम के नेतृत्व में दिनांक 01 दिसम्बर से 06 दिसम्बर तक साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें श्रमदान, जागरूकता रैली, रक्तदान शिविर सहित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ शामिल रहीं। इस दौरान गृह रक्षा स्वयंसेवकों ने वॉलीबॉल, रस्साकसी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शनिवार को स्थापना दिवस के अवसर पर विभागीय ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात गृह रक्षा मुख्यालय से प्राप्त शुभकामना संदेशों का वाचन कर स्वयंसेवकों एवं उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। आयोजन के तहत गृह रक्षा सदस्यों के मध्य टी-20 क्रिकेट मैच भी खेला गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी गृह रक्षा सदस्यों, स्थायी स्टाफ एवं उपस्थित नागरिकों को मिठाई एवं अल्पाहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्लाटून कमाण्डर मंगलाराम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आनंद कुमार मीणा, सहायक लेखाधिकारी दिनेश गुर्जर, वरिष्ठ सहायक रणजीत सिंह, आरक्षी गोविन्द एवं सुरेश, एचसीसी नरेन्द्र सिंह, एचपीसी मनीष आमेटा, लक्ष्मीलाल, सोहनलाल, तेजपाल, जसोदा, एचएचसी महेश मेनारिया, प्रदीप सहित समस्त गृह रक्षा जवान उपस्थित रहे।
कैप्शन
होमगार्ड 1-3 उदयपुर। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में शनिवार को गृह रक्षा सदस्यों के मध्य टी-20 क्रिकेट मैच  व अन्य कार्यक्रम में भाग लेते अधिकारी गण ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!