उदयपुर, 27 जुलाई : उदयपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के बेकरिया, खेरवाड़ा, सूरजपोल और मांडवा थाना क्षेत्रों में की गई चार अलग-अलग कार्रवाई में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 31 किलो गांजा, 200 ग्राम डोडा चूरा, 35 हजार रुपये नकद और दो वाहन जब्त किए हैं।
बेकरिया पुलिस ने विनोद और ललित नामक दो आरोपियों को 18 किलो गांजा और ईको गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। खेरवाड़ा थाने ने मोहम्मद इकबाल को 620 ग्राम गांजा के साथ दबोचा। वहीं सूरजपोल थाना पुलिस ने सुरेश कुमार को 200 ग्राम डोडा चूरा और 35 हजार नकद के साथ पकड़ा, जो तस्करी की तैयारी में था। मांडवा पुलिस ने गुलाब सिंह और राजुलाल के कब्जे से 11.6 किलो गांजा और एक कार जब्त की।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है।