उदयपुर में जमीन धोखाधड़ी का भंडाफोड़: डमी खातेदार महिला सहित 4 गिरफ्तार

थाना बड़गांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई
उदयपुर  30 अगस्त। उदयपुर पुलिस ने एक बड़े आपराधिक षड्यंत्र का खुलासा करते हुए जमीन हड़पने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने एक बुजुर्ग महिला की जमीन को फर्जी दस्तावेज और एक डमी खातेदार महिला का इस्तेमाल कर धोखे से बेच दिया था।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब बूझड़ा निवासी 65 वर्षीय श्रीमती काउड़ी गमेती को पता चला कि उनकी आधा बीघा जमीन जो कोडियात में अरावली ताज होटल के पास है, उसकी रजिस्ट्री धोखे से किसी और ने करा ली है।
इस गंभीर धोखाधड़ी का पता चलते ही जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के सुपरविजन और सीओ कैलाश चंद्र बोरीवाल के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी और मुखबिरों की मदद से इस पूरे मामले की परतें खोलीं।
जांच में पता चला कि आरोपियों ने उनकी जगह मोहनी बाई नाम की एक महिला को असली खातेदार के रूप में पेश किया। इस फर्जीवाड़े में गवाहों की मदद से एक पावर ऑफ अटॉर्नी बनाई गई और फिर उस पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल कर जमीन को मन्नाराम भील को बेच दिया गया। गठित टीम ने तकनीकी व मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों को दबोचा। पूछताछ में चारों ने अपराध करना स्वीकार किया।
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों डमी महिला मोहनी बाई पत्नी स्वर्गीय चोखा गमेती (52) निवासी निचली सोमाली थाना नाई, गवाह हीरालाल पुत्र मोहन लाल गमेती (26) निवासी गांव वरडा थाना बड़गांव, खरीददार मन्नाराम पुत्र नाना गमेती (37) निवासी गांव भीलवाड़ा थाना सुखेर, उदयपुर और मुख्य साजिशकर्ता तुलसी राम उर्फ दिनेश पुत्र लोगर डांगी (37) निवासी गांव मानपुरा लखावली थाना सुखेर उदयपुर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को सुलझाने में एसएचओ पूरण सिंह, सहित एएसआई रणजीत सिंह राठौड़, रघुवीर सिंह, हैड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, लक्ष्मणसिंह, धर्मेश, कांस्टेबल तपेन्द्र भादु, डालाराम, ओमप्रकाश, प्रमोद कुमार महिला कांस्टेबल अनिता शामिल थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!