दिनदहाड़े युवकी हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 बाल अपचारी डिटेन

फलासिया बाजार में गत 8 अगस्त को हुई थी वारदात

उदयपुर, 10 अगस्त। जिले के फलासिया क्षेत्र में गत दिनों पुराने विवाद के चलते मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गए युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पांच बाल अपचारियों को डिटेन किया।

एसपी योगेश गोयल के अनुसार फलासिया बाजार में सीएचसी धर्मशाला की तरफ गत 8 अगस्त को दीपक डामोर, उसका साला अजय भगोरा, दोस्त निखिल तिरगर व रमेश खराड़ी चाय की होटल पर बैठै थे। दीपक के दोस्त रमेश व लथुणी निवासी अश्विन उर्फ अमित के बीच पुराना विवाद था। इसके चलते अश्विन ने बाजार में रमेश को पकड़ कर थप्पड़ मार दी। बीच बचाव करने पहुंचे दीपक को आरोपियों ने पकड़ कर सीने में चाकू मार दिया। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में कैलाश डामोर की रिपोर्ट पर फलासिया थानाधिकारी सीताराम मय पुलिस टीम ने अनुसंधान करते हुए आरोपी लथुणी  हाल सोम निवासी अश्विन उर्फ अमित पुत्र हुरजी, सोम निवासी मनीष पुत्र शांतिलाल, काशीराम पुत्र हीरालाल व राजू उर्फ राजेंद्र पुत्र तेजपाल को गिरफ्तार किया। साथ ही पांच बाल अपचारियो को डिटेन किया। आरोपियों से अनुसंधान जारी है।

बदला लेने किया था रमेश पर हमला, बीच में आ गया दीपक

पूछताछ में आरोपी अश्विन ने पुलिस को बताया कि गत 13 मार्च को होली पर वह फलासिया आया था। उस समय वह खेतों के रास्ते से फलासिया आ रहा था। रास्ते में रमेश व दीपक दोनों शराब पी रहे थे। तब रमेश ने उससे रुपए मांगे व बेवजह उसे थप्पड़ मारी। उस समय यह बात उसने किसी को नहीं बताई थी। गत सात आइ अगस्त को वह खरीदारी करने फलासिया आया था जहां उसने रमेश को देखा तो अन्य दोस्तों को फोन कर बुलाया और बदला लेने के लिए रमेश पर हमला किया तो दीपक बीच बचाव करने आया तो उसके नाबालिग दोस्त ने चाकू दीपक के सीने में मार दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!