उदयपुर, 7 अक्टूबर : जिले के टीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने घर में घुसकर तीस हजार की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दी नामजद रिपोर्ट में हीरालाल पुत्र पेमा मीणा निवासी सरूपाल ने बताया था कि बीते 5 अक्टूबर की रात को आरोपी दिनेश पुत्र रामा निवासी सरूपाल तथा एक अन्य व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर घर में रखें तीस हजार रुपए चुरा लिए। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए टीडी थाना पुलिस आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात को करीब एक बजे वह हीरालाल के घर केलू को हटाकर घर में घुसा और खूंटी पर टंगे थैले से 30 हजार रुपए और एक कैमरा चुरा लिया। लेकिन गलती से उसका फोन वहीं छूट गया, जिसकी वजह से वह पकड़ा गया। मामले में अनुसंधान जारी है।
गुलाबबाग से चन्दन चोरी मामले में एक और गिरफ्तार- गुलाबबाग से चन्दन चोरी मामले में सूरजपोल थाना पुलिस ने चंदन चोर गिरोह के एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हाकिम खां उर्फ छोटू पुत्र अजीज मोहम्मद निवासी निकुम्भ चितौडगढ़ बताया जा रहा है। जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी सूरजपोल थाने का चालानशुदा अपराधी है। गौरतलब है कि 17 जुलाई की रात को आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले तो तलवार की नोक पर दोनों गार्डों को बंधक बनाया और फिर चंदन के पेड़ काटकर ले गए। मामले में पुलिस ने पहले भी चुराए गए चंदन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। अब चौथा आरोपी धरा गया है। घटना में कुल 6 लोग शामिल थे। बाकियों की तलाश जारी है।