उदयपुर, 20 अप्रैल : जिले की ऋषभदेव थाना पुलिस ने अवैध रूप से तलवार जैसे धारदार हथियार लेकर घूमने पर 3 युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि 3 अन्य युवकों को शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया। थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पकड़े गए आरोपियों की पहचान निलेश पुत्र नंदलाल (लौहारवाडा), साहिल नाथ पुत्र रमेश नाथ (कच्ची बस्ती थाणा), दिव्यांशु पुत्र विजय कुमार (मेघवाल बस्ती) के रूप में हुई है। वहीं निखिल पुत्र जगदीश (सूरजकुण्ड), ताराचंद पुत्र सोमा और राजेन्द्र पुत्र बंसतीलाल (दोनों पादेडी) को शांति भंग के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
लूट का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 20 अप्रैल : शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सुनसान इलाके में एक व्यक्ति के कान से सोने के लॉन्ग छीनकर फरार हो गया था। थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दीपक उर्फ चोटी मोगिया पुत्र रमेश निवासी आवरी माता कच्ची बस्ती हाल हनुमान कॉलोनी धोल की पाटी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने प्रार्थी केशुलाल लोहार से लगभग 3 ग्राम वजन के सोने के लॉन्ग तोड़कर भागने की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में आगे की जांच जारी है।