मंदिर से शिखर कलश व गाडौलिया लौहार गाडी चुराने वाले 3 शातिर नकबजन को किया गिरफतार

उदयपुर दिनांक 15.9.24 को प्रार्थी राजेन्द्र कुमार देवडा पिता श्री ऊकार लाल जी देवडा नि.मालीवाडा हाल. सिसारमा ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं अम्बामाता मन्दिर
सीसारमा मे पुजारी हु। मे प्रति दिन सुबह पुजा अर्चना कर मेरे घर मालीवाडा चला जाता हु। आज सुबह 8 बजे मे पुजा करने के लिए मन्दिर आया तो देखा कि मन्दिर के शिखर पर लगा पितल का कलश जिस पर सोने कि पालिश कि हुई थी। जो कोई गई रात्री को अज्ञात बद-माशान द्वारा शिखर से तोड कर लेकर चले गये एंव मन्दिर से थोडा आगे राजु भाई गोयल के फार्म हाउस के अन्दर से भी गाडोलिया गाडी पुरानी इस्तेमाली को भी चुराकर लेकर चले गये है। रिपोर्ट करता हु। कानुनी कार्यवाही करावे।
वगैरा पर प्रकरण संख्या 198/24 धारा 331 (4) 305 (डी) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधसान बयान प्रार्थी के लिये जाकर शामिल पत्रावली किये गये। मौके पर पहुंच घटनास्थल निरीक्षण कर फर्द शामिल पत्रावली की। पतेरसी माल मुलजिमान कि की जाकर अभियुक्त 1 अनिल उर्फ गलिया पिता शांतिलाल कालबेलिया उम्र 20 साल निवासी 80 फीट रोड पूर्विया कोलोनी आशाधाम आश्रम के पास थान अम्बामाता जिला उदयपुर 2 लोकेश पिता नारायण कालबेलिया उम्र 19 साल निवासी 80 फीट रोड पूर्विया कोलोनी आशाधाम आश्रम के पास 3. दीपक पिता लच्छीराम उर्फ लच्छीया कालबेलिया उम्र 21 वर्ष कोलोनी आशाधाम आश्रम के पास थाना अम्बामाता जिला उदयपुर को कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
थाना अम्बामाता जिला उदयपुर निवासी 80 फीट रोड पूर्विया गिरफतार किया जाकर पुछताछ
पुलिस टीम :  नरपतसिंह थानाधिकारी थाना नाई, हरिराम सउनि, जगदीश हैड कानि 2196, संदीप कानि. 3097, प्रवीण सिंह कानि 3093
विशेष भूमिका: उक्त नकबजन को गिरफ्तार करने में नि.सं. प्रवीण सिंह नंबर 3093 और कांस्टेबल। संदीप गुर्जर क्रमांक 3097 की विशेष भूमिका रही।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!