आरोपी फायर कर भाग निकले
उदयपुर। गोगुंदा थान पुलिस ने बुधवर को नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से लगभग तीन क्विंटल(296 किलोग्राम) अवैध डोडा—चूरा बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फायरिंग करते हुए भाग निकले।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोगुंदा थाना पुलिस का दस्ता हथनियावल परशुराम चौराहे पर नाकाबंदी कर रहा था। इस दौरान सफेद रंग की क्रेटा कार बरवाड़ा से रावलिया की तरफ आ रही थी। पुलिसकर्मियों ने उस कार को रूकने के लिए इशार किया। किन्तु कार चालक ने अपने वाहन की गति बढ़ा दी और तेज गति से भगाने लगा। इस पर पुलिस ने सरकारी वाहन बोलेरो के जरिए सड़क ब्लॉक करने की कोशिश की। कार ने पुलिस के वाहन को टक्कर मारी तथा उसमें सवार व्यक्ति उतरते ही भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह फायर करते हुए भाग निकला।
थानाधिकारी शैतानसिंह का कहना है कि घटना अलसुबह की थी और तब अंधेरा था और फायरिंग करने वाला आरोपी इसी का फायदा उठाकर भाग निकला। कार की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के 16 कट्टों में 296 किलोग्राम 200 ग्राम अवैध डोडा—चूरा बरामद किया। पुलिस की कार की चालक सीट के नीचे फर्जी नंबर प्लेटें, दो चालू मोबाइल एवं सिम कार्ड और फास्टेड भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस तथा आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
लग्जरी कार से 3 क्विंटल अवैध डोडा—चूरा बरामद
