उदयपुर। केसरी ग्रुप प्रेम नगर द्वारा तीन दिवसीय भव्य नवरात्रि फेस्टिवल का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किया गया, जो नारी शक्ति और आत्मनिर्भर भारत की सशक्त मिसाल रहा।
केसरी ग्रुप की फाउंडर डॉ. सीमा चंपावत ने बताया कि इस नवरात्रि फेस्टिवल की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि महिला मुखिया के रूप में समूह की महिलाएँ न केवल मंच पर बल्कि हर स्तर पर इस आयोजन की संचालक रहीं। अर्थ एकत्र करने से लेकर मंच सज्जा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी और अतिथियों के स्वागत-सत्कार तक सभी जिम्मेदारियाँ महिलाओं ने निभाईं।
महिलाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उद्यमी महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत आकर्षक स्टॉल्स भी लगाए गए, जिनमें हस्तशिल्प, स्वदेशी उत्पाद और घरेलू उद्योगों के सामान प्रदर्शित किए गए। आयोजन स्थल पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जो दर्शकों का विशेष आकर्षण रहा। गरबा और डांडिया की विविध नृत्य शैलियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
कोषाध्यक्ष शालिनी जैन और अनीता साहू ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, भाजपा महामंत्री देवीलाल सालवी और पंकज बोराणा उपस्थित रहे। इसके साथ ही इनर व्हील क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी और महामंत्री बबीता जैन, उद्यमी गजेन्द्र शोभना पटेल (गुजरात), मनीष दलाल, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर कला मेहता, और मेधांश गुरुकुलम की डायरेक्टर संगीता जैन गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहीं।
जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि – “इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन सामाजिक समरसता और एकता को बढ़ावा देते हैं। नारी शक्ति द्वारा किया गया यह प्रयास आत्मनिर्भर भारत और ‘स्वदेशी अपनाओ’ की संकल्पना को मजबूत करता है।”
भाजपा महामंत्री देवीलाल सालवी और पंकज बोराणा ने कहा कि – “त्योहार हमारे जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आते हैं। इन अवसरों पर हमें स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि स्थानीय उत्पादकों और कारीगरों को बढ़ावा मिल सके।”
इनर व्हील क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने कहा कि – “इनर व्हील क्लब हमेशा सेवा कार्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी निभाने में आगे रहता है। केसरी ग्रुप का यह आयोजन इसका एक सशक्त उदाहरण है।”
गुजरात से पधारे उद्यमी गजेन्द्र शोभना पटेल ने कहा कि – “यहाँ राजस्थान और गुजरात की संस्कृति का संगम देखकर आनंद महसूस हुआ। यह आयोजन महिलाओं की क्षमता और परंपरा के संरक्षण का अद्भुत प्रतीक है।”
मेधांश गुरुकुलम डायरेक्टर संगीता जैन ने कहा कि – “केसरी ग्रुप का हर कदम सराहनीय है। ऐसे आयोजन हमारी भारतीय संस्कृति और सनातन संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।”
अंत में शालिनी जैन ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस तीन दिवसीय फेस्टिवल ने यह संदेश दिया कि जब महिलाएँ एकजुट होकर आगे बढ़ती हैं, तो वे समाज और संस्कृति को नई ऊर्जा और दिशा दे सकती हैं।
इस मौके पर केसरी ग्रुप प्रेम नगर के वरिष्ठ सदस्य राजकुमारी जैन मंजू जैन चंदा बडाला पदमा नाचानी मन्ना जैन निरंजना शर्मा अपने परिवार के साथ और डॉ अनामिका जैन प्रतिमा रॉय सारिका जैन सपना वडाला योगिता साहू प्रियंका साहू अनु चौहान सोमा जिनगर सुमित्रा जैन माया जैन राजकुमारी दक कोकिला चित्तौड़ा कीर्ति जैन मोहिनी जैन श्वेता जैन खुशबू जैन संगीता जैन सरिता जैन सरिता खंडेलवाल ज्योति जैन हिना जैन अनीता जीनगर चंद्रकला बाबेल धारा नाचनी दीपिका जैन सोनू जैन हर्ष नाचानी दीपाली जैन गायत्री सोनी काजल राठौड़ रीना जागेटिया शालिनी जैन आदि अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे।
