3 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, 3 गिरफ्तार

उदयपुर, 2 सितंबर : अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खेरवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 21 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त की गई शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है।

थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने खांडी ओबरी टोल नाके पर चेकिंग के दौरान एक सफेद कार को रोका। तलाशी में कार से विभिन्न ब्रांड की 21 कार्टून अंग्रेजी शराब और तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुईं। पुलिस ने मौके से मोहब्बत सिंह (चित्तौड़गढ़), यशपाल सिंह (भीलवाड़ा) और रविंद्र सिंह (उदयपुर) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब को उदयपुर से गुजरात ले जा रहे थे। आरोपी पुलिस की नजरों से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने कार और शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

लूट और मारपीट के इनामी आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 2 सितंबर : झाड़ोल थाना पुलिस ने करीब दो साल से फरार चल रहे लूट और मारपीट के एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी अविनाश पुत्र लक्ष्मणलाल (निवासी पाल पादर, डूंगरपुर) को उदयपुर केंद्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया।

मामला 4 अप्रैल 2022 का है, जब बैंक कर्मी मनोज कुमार और उसके साथी से मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने तलवार से हमला कर करीब ढाई लाख रुपये लूट लिए थे। घटना में मनोज को गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और पहले ही तीन नाबालिग आरोपियों को डिटेन किया जा चुका है।

फरार आरोपी अविनाश पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी फेलीराम और टीम ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!