लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय पर्यटन मंत्री सहित राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने किया उदयपुर डिवीजन की स्टॉल का अवलोकन
उदयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा डिवीजन द्वारा आयोजित ट्रैवल मार्ट के समापन अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री, ऊर्जा मंत्री तथा राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की। उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष एवं होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा में आयोजित ट्रैवल मार्ट के समापन अवसर पर सभी माननीय अतिथियों ने उदयपुर डिवीजन की स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि राजस्थान केवल रेगिस्तान तक सीमित नहीं है, बल्कि उदयपुर डिवीजन हरियाली, झीलों, समृद्ध जल…
