लविना, करमराज एवं रणवीर का राष्ट्रीय नेशनल प्रतियोगिता में चयन
उदयपुर, 9 जनवरी। स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया केे तत्वावधान में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय नेशनल जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में उदयपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिला जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौहान ने बताया कि हाल ही में बीकानेर में सम्पन्न हुई चयन ट्रायल प्रतियोगिता में यू-17 वर्ग में लविना गहलोत और करमराज जलानिया का और यू-19 वर्ग रणवीर भील का चयन हुआ है। सचिव डॉ. भरत सिंह भाटी ने बताया कि तीनों खिलाड़ी आगामी 12 जनवरी को कोलकाता में नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना होंगे। तीनों खिलाड़ियों के उदयपुर पहुंचने पर बी.एन. जिम्नास्टिक एकेडमी में जिला…
