एजीटीएफ राजस्थान की लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई : जोधपुर की कुख्यात 007 गैंग के मुख्य सरगना पर कसा शिकंजा
• 25 हजार के इनामी गैंगस्टर राजूराम उर्फ राजू पिलवा पर हत्या के प्रयास, फायरिंग, अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ तस्करी सहित कुल 48 गंभीर प्रकरण है दर्ज जयपुर 21 जनवरी। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) राजस्थान ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए जोधपुर जिले की कुख्यात 007 गैंग के मुख्य सरगना, हार्डकोर अपराधी एवं पुलिस थाना लोहावट के हिस्ट्रीशीटर राजूराम उर्फ राजू पिलवा को दस्तयाब कर लिया है। आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पकड़े जाने के समय यह हार्डकोर अपराधी भक्ति की आड़ लेने…
