शिल्पग्राम उत्सव-2025 – टिकट बिक्री
उदयपुर। शिल्पग्राम उत्सव-2025 ने कई मायनों में अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसबार जहां टिकट बिक्री के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए, वहीं क्राफ्ट बिक्री ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है। 31 दिसंबर को संपन्न हुए 10 दिवसीय उत्सव में 1 लाख 88 हजार से अधिक टिकट बिके, तो क्राफ्ट भी 635 लाख से अधिक के बिके। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने गुरुवार को बताया कि मैने जब 2014 में पहली मर्तबा निदेशक का पद सम्हाला था, तब शिल्पग्राम उत्सव सामने था और 2013 की टिकट बिक्री तकरीबन 93000 थी। तब सोचा था कि इसे…
