हरित कल के लिए आज का खनन थीम के साथ मनाया भारतीय खनन दिवस
संगोष्ठी एवं प्रतियोगिताएं आयोजित उदयपुर, 1 नवम्बर। माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया चेप्टर राजस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में शनिवार को भारतीय खनन दिवस इस वर्ष की थीम हरित कल के लिए आज का खनन (माईनिंग टुडे फॉरए ग्रीनर टुमारो) के साथ जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, श्रीपति नगर, डबोक, उदयपुर की माईन्स पर मनाया गया। इसमें खनन उधोग से संबधित वर्तमान परिदृष्य, तकनीकी उन्नति, पर्यावरण सरंक्षण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं माईन्स में फ्लोटिंग सोलर प्लान्ट व सीमेन्ट प्लान्ट की विजिट की गई। कार्यक्रम में लगभग 160 खनि अभियंताओं तथा भूवैज्ञानिकों ने भाग लिया। विजिट के दौरान…
