जिला कलक्टर ने किया देवास-3 एवं 4 बांध परियोजना के पुनर्वास स्थल का निरीक्षण
जनहित को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित पुनर्वास के लिए किया निर्देशित उदयपुर, 30 दिसम्बर। उदयपुर शहर सहित आसपास के क्षेत्र की भावी पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत देवास - 3 एवं देवास - 4 बांध परियोजना की धरातल पर क्रियान्विति को लेकर सरकार और प्रशासन सक्रिय हैं। इसी कड़ी में परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले परिवारों के पुनर्वास हेतु गांव मोखी गोगुन्दा में आरक्षित की गई आर एंड आर ( रिसेटलमेंट एण्ड रिहेबिलिटेशन) भूमि का मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्थल निरीक्षण किया। परियोजना के तहत…
