भीलवाडा : स्थानीय निकाय चुनाव में 2 से अधिक संतान की पात्रता पर सरकार द्वारा पुनर्विचार विचार के संकेत..
विधायक कोठारी ने गत दिन सीएम को लिखा था पत्र भीलवाड़ा 31 अक्टूबर । विधायक अशोक कोठारी ने गत दिवस राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को स्थानीय निकाय चुनाव में 2 से अधिक संतानों की पात्रता को लेकर पुनर्विचार को लेकर पत्र लिखा था ,जिस पर सरकार गहनता से विचार कर रही है ऐसे संकेत नगरीय विकास मंत्री की ओर से मिले हैं। विधायक कोठारी ने मुख्यमंत्री को दो से अधिक संतान होने पर स्थानीय निकाय (नगरपालिका, नगर परिषद, नगर निगम, पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद) चुनावों में अपात्रता के मौजूदा कानून पर तत्काल पुनर्विचार करने की मांग की।…
