मेवाड़ की महिला समाज ने झोली फैलाकर मांगा चातुर्मास, अपने आराध्य को विदाई देकर भाव विहल हुए मेवाड़ वासी
मेवाड़ में धर्म और ज्ञान की गंगा बहती रहे : आचार्य महाश्रमण - मंगल भावना समारोह में मेवाड़ में चातुर्मास कराने की अर्ज की राजकुमार फत्तावत ने उदयपुर, 5 दिसम्बर। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण को अपनी धवल वाहिनी के साथ श्रद्धा, भक्ति, त्याग, शौर्य, और बलिदान की वीर वसुंधरा मेवाड़ में अहिंसा यात्रा के माध्यम से नशामुक्ति , नैतिकता और सद्भावना का संदेश देते हुए एक माह का समय पूर्ण हो गया है। इस एक माह की मेवाड़ यात्रा के दौरान मेवाड़ के विभिन्न क्षेत्रों का विचरण करते हुए आचार्य महाश्रमण ने जन जन को अहिंसा का…
