
राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 5,99,866 प्रकरण निस्तारित 39 करोड 26 लाख् के अवार्ड पारित
उदयपुर, 13 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में शनिवार को उदयपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश गुप्ता के सान्निध्य में इस वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमें कुल 5,99,866 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें लगभग 39 करोड 26 लाख के अवार्ड पारित किये गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस दौरान उदयपुर मुख्यालय के न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण,…