
भारी बारिश से उदयपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदी में बहे वृद्ध का शव मिला, हाईवे पर लैंडस्लाइड से यातायात ठप
उदयपुर जिले में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। रविवार को सायरा क्षेत्र में रोहिड़ा गांव के 60 वर्षीय जालूराम गमेती पानी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह बनास नदी की पुलिया पार करते समय बह गए। थोड़ी देर बाद उनका शव लगभग 400 मीटर दूर नदी किनारे मिला। घटना के बाद गोगुंदा एसडीएम शुभम भैसारे, तहसीलदार सुरेश मेहता और सायरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, उदयपुर-झाड़ोल-ईडर राष्ट्रीय राजमार्ग 58-ई पर अंडावेला के पास पहाड़ दरकने से बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे। सुबह चार बजे से लगा…